Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:09 IST, August 16th 2024

'कितनी बार बेचोगे...' विनेश फोगाट की ये तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे बजरंग पूनिया, फैंस का फूटा गुस्सा

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई तो दी लेकिन उनका तरीका फैंस को पसंद नहीं आया।

Reported by: Ritesh Kumar
विनेश फोगाट की तस्वीर शेयर कर फंसे बजरंग पूनिया | Image: X

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में जो कुछ भी हुआ उससे पूरा देश दुखी है। खेल जगत के कई बड़े दिग्गज उनके समर्थन में उतरे जिसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है। ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने ऐसा कुछ किया जिससे लोगों का गुस्सा फूटा और फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई तो दी लेकिन उनका तरीका फैंस को पसंद नहीं आया। दरअसल, बजरंग ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने विनेश फोगाट के हाथ में तिरंगा तो दिखाया लेकिन उन्हें पुलिस ने पकड़ा हुआ है। लोगों का मानना है कि बजरंग महिला पहलवान विनेश फोगाट का इस्तेमाल कर राजनीति करना चाहते हैं।

विनेश की फोटो शेयर कर फंसे बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया ने स्वतंत्रता दिवस पर जो तस्वीर शेयर की उसमें विनेश फोगाट के हाथ में तिरंगा है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ा है जिसके कारण झंडा जमीन को छू रहा है। एक तरह से ये तिरंगे का अपमान है और 15 अगस्त के दिन ये तस्वीर शेयर करने के कारण बजरंग पूनिया लोगों के निशाने पर आ गए। फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि एक ही फोटो को कितनी बार बेचोगे, अगर राजनीति ही करनी है तो खुल के करो।

15 अगस्त को बजरंग पूनिया ने पोस्ट किया, ''आजादी दिवस के महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'' उनका कैप्शन तो ठीक था लेकिन इसके साथ उन्होंने जो तस्वीर शेयर की उसके कारण बवाल मचा है। एक यूजर ने बजरंग पर निशाना साधते हुए लिखा, ''भाई शर्म कर थोड़ी । देश ने आपको शोहरत दी , पैसा दिया आपके खेल के बदले। पर अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं में इत्तना डूब गया है की देश का कर्ज और फर्ज दोनों भूल गया , ये गद्दारी है । फिर भी आपको स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई।

बता दें कि बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट की जो तस्वीर शेयर की है वो पुरानी है। दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। उस आंदोलन में विनेश फोगाट भी शामिल थीं। 

इसे भी पढ़ें: सिल्वर ना मिलने पर छलका विनेश फोगाट का दर्द... मेडल गंवाने के बाद आया पहला रिएक्शन


 

अपडेटेड 07:13 IST, August 16th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: