पब्लिश्ड 07:21 IST, November 8th 2024
'बृजभूषण सिंह के लोग मुझे...' साक्षी मलिक ने लगाई PM मोदी से गुहार, क्यों कहा- बचा लीजिए नहीं तो...
रियो ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने एक बार फिर से कुश्ती के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- खेल
- 3 min read
Sakshi Malik to PM Modi: रियो ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने एक बार फिर से कुश्ती के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। साक्षी ने अपने एक्स मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी से गुहार लगाई है।
इस वीडियो में साक्षी मलिक ने पीएम मोदी के साथ खेलमंत्री मनसुख मांडविया से भी कुश्ती के भविष्य को बचाने की मांग की है। कुछ समय पहले साक्षी मलिक की किताब का विमोचन हुआ था जिसमें साक्षी ने कई बड़े खुलासे करते हुए कहा था कि बृजभूषण सिंह ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की।
वीडियो में साक्षी मलिक ने लगाई पीएम मोदी से गुहार
साक्षी मलिक ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि बीते साल कुश्ती फेडरेशन के चुनाव हुए थे और उसके अगले दिन बृजभूषण की बेहूदगी और दबदबे को आपने और पूरे देश ने देखा था। जिससे से दुखी और परेशान मन से मुझे कुश्ती छोड़नी पड़ी थी। सरकार ने बाद में रेसलिंग फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, कुछ ही दिनों बाद फिर से फेडरेशन ने अपना काम शुरू कर दिया था। हाईकोर्ट ने भी कहा कि सस्पेंड रेसलिंग फेडरेशन कैसे गतिविधियां संभाल सकती है और कोर्ट ने रोक लगा दी, लेकिन फेडरेशन ने आदेश नहीं माने और फिर कोर्ट से फटकार लगी तो अब फेडरेशन ने बच्चों को आगे कर दिया। मैं उन बच्चों की मजबूरियां समझ सकती हूं क्योंकि उनका आगे पूरा करियर पड़ा हुआ है। पीएम और केंद्रीय मंत्री से अपील करते हुए साक्षी ने कहा कि अगर आपको ऐसा लगता है कि ब्रजभूषण के दबदबे वाली फेडरेशन में बच्चियों का भविष्य सेफ है तो फिर फेडरेशन का सस्पेंशन रद्द कर दें।
पिछले साल से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं: साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने वीडियो में आगे कहा कि "बृजभूषण सिंह की ओर से पिछले साल से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मैं इस समय उत्तरी रेलवे में बच्चों की भर्तियां देख रही हूं। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के लोगों की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है कि मुझे इन भर्तियों के अंतर्गत भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसा दिया जाएगा।" मलिक ने कहा कि मुझे ऐसी धमकियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन दुख होता है कि कुश्ती का भविष्य ऐसे लोगों के हाथों में हैं, जो इसे खराब कर रहे हैं। मैं आपसे( पीएम मोदी) से निवेदन करती हूं कि हमारी कुश्ती को बचा लीजिए।
साक्षी मलिक की किताब में हुए कई बड़े खुलासे
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही साक्षी मलिक की किताब 'विटनेस' का विमोचन हुआ था जिसमें मलिक ने भारतीय पहलवान बबीता फोगाट, विनेश फोगाट को लेकर कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे किए थे। उनकी किताब की रिलीज के बाद से बबीता फोगाट ने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से साक्षी पर कटाक्ष साधा था।
भारतीय पहलवानों ने लगाया था बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित छह पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस में केस दर्ज किया गया।
अपडेटेड 07:21 IST, November 8th 2024