Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:26 IST, January 22nd 2025

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर फंसा पेंच! हार्दिक-रिंकू या नीतीश, किसका पत्ता काटेंगे गौतम गंभीर?

इंग्लैंड ने तो मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या और गंभीर किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन | Image: pti

India vs England 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के गम को भुलाकर हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सूर्या के साथ कमाल करने को बेताब होंगे। रोहित के साथ भले ही उनकी जोड़ी अभी तक फ्लॉप साबित हुई है, लेकिन सूर्यकुमार यादव के साथ उनका अभी तक का सफर शानदार रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार होने को बेकरार होगी, लेकिन ये राह इतना आसान नहीं है, क्योंकि उनका सामना एक मजबूत टीम से होने वाला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच बुधवार (आज) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने तो मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अब करोड़ों भारतीय फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि सूर्या और गंभीर किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेंगे।

प्लेइंग इलेवन चुनना नहीं आसान

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर्स मौजूद हैं। यही वजह है जिसके कारण गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि 15 में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं होगा।

प्लेइंग इलेवन से किसका कटेगा पत्ता?

बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में किसको शामिल करेगी और किसको बाहर बैठना होगा। बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग करते दिखेगी, वहीं साउथ अफ्रीका में धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा एक बार फिर नंबर-3 पर बैटिंग करते दिख सकते हैं। नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आएंगे। इसके बाद भारतीय बैटिंग ऑर्डर क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

मोहम्मद शमी की वापसी तय

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी की फिटनेस पर सबकी नजरें होंगी। वहीं युवा पेसर अर्शदीप सिंह दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। टीम मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उपकप्तान अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई संभालेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

इसे भी पढ़ें: जिस भारतीय दिग्गज से 'दुश्मनी' कर बैठे थे कोहली, वही बने हमदर्द, सीना ठोककर कहा- इससे बड़ा खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ


 

अपडेटेड 12:45 IST, January 22nd 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: