Published 21:30 IST, August 27th 2024
रुतुपर्णा-श्वेतपर्णा की जोड़ी कोरिया ओपन के पहले दौर में हारी
रुतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की भारतीय महिला युगल जोड़ी मंगलवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ बाहर हो गई।
- खेल
- 1 min read
Korea Open: रुतुपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की भारतीय महिला युगल जोड़ी मंगलवार को यहां कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे गेम में हार के साथ बाहर हो गई।
पांडा बहनों को सीह पेई शेन और हुग इन जू की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 37 मिनट चले मुकाबले में 18-21 5-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में तीन भारतीय आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा चुनौती पेश कर रही हैं।
आकर्षी को पहले दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन से भिड़ना है, जबकि मालविका और अश्मिता को बुधवार को क्रमश: डेनमार्क की होजमार्क जार्सफेल्ट और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ खेलना है। पुरुष एकल और पुरुष युगल में कोई भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश नहीं कर रहा।
मिश्रित युगल में आयुष राज गुप्ता और श्रुति स्वेन के रूप में एकमात्र भारतीय जोड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। यह जोड़ी पहले दौर में सुंग ह्युन को और ह्ये वो इयोम की स्थानीय जोड़ी से भिड़ेगी।
Updated 21:30 IST, August 27th 2024