Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:07 IST, August 16th 2024

'अभी मूड क्या है...' PM मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से पूछ लिया, सामने से जवाब सुनकर सब हंस पड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत के साथ खुलकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी चैंपियन भावना को साझा किया।

Reported by: Digital Desk
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से बातचीत की। | Image: Video Grab

Wrestler Aman Sehrawat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक पदक विजेता अमन सेहरावत के साथ खुलकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी चैंपियन भावना को साझा किया और ओलंपिक में जीत के बाद सफलता की यात्रा पर विचार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलवान अमन सहरावत से टूर्नामेंट से लौटने के बाद पूछा कि अभी मूड क्या है? इस पर रेसलर ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत अच्छा है। अच्छा लग रहा है। खिलाड़ी की बात सुनकर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल से मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रेसलर अमन सहरावत से भी बातचीत की। अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अमन से पूछा कि कोई पसंद की चीज घर आकर खाई है कि नहीं। अमन ने कहा कि सर अभी तक तो हम घर गए ही नहीं हैं। तभी पीएम मोदी ने चौंकते हुए कहा कि घर गए हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि अगर हमें बोलते तो हम बनवा देते कुछ भाई।' फिर अमन सहरावत ने कहा कि घर जाकर जो खाएंगे ही।

मेरा सपना था देश को ओलंपिक में मेडल दिलाना है- अमन

शुरुआत में अमन सहरावत ने कहा कि इस कम उम्र में मैंने बहुत बुरा समय देखा है। मेरे मां-बाप 10 साल की उम्र में ही मुझे छोड़कर चले गए। मेरा सपना था कि देश को ओलंपिक में मेडल दिलाना है। यही सोचकर हमने प्रैक्टिस की। इसमें फेडरेशन का भी काफी योगदान रहा है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने अमन की प्रशंसा भी की और कहा कि अमन ने केवल 21 साल की उम्र में मेडल जीत कर देश को प्रसन्न कर दिया है।

यह भी पढ़ें: 'मेरा फोन प्रकाश सर ने...',लक्ष्य सेन की बात सुन पीएम मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान

अपडेटेड 17:07 IST, August 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: