Published 10:52 IST, August 19th 2024
विनेश फोगाट के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दिल टूटने के बाद आखिरकार मिल ही गया गोल्ड मेडल!
Vinesh Phogat Gets Medal: विनेश फोगाट जब अपने गांव पहुंचीं तो आखिरकार उन्हें मेडल मिल ही गया, जिसके चलते लंबे समय बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी।
Advertisement
Vinesh Phogat gets Medal: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल उनके हाथ में आते-आते रह गया। फाइनल में धमाकेदार एंट्री के बाद उन्हें 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। शनिवार 17 अगस्त को चेहरे पर निराशा के साथ विनेश फोगाट भारत लौटीं। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया। जनता का प्यार देखकर वो भावुक हो गईं।
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद CAS से उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। हालांकि, यहां से भी विनेश को निराशा हाथ लगी जब CAS ने उनकी याचिका खारिज कर दी। ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट जब अपने गांव पहुंचीं तो आखिरकार उन्हें मेडल मिल ही गया, जिसके चलते लंबे समय बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी।
Advertisement
विनेश फोगाट को मिला 'गोल्ड मेडल'
पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद हरियाणा के खाप पंचायत ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल से सम्मानित करने का वादा किया था। जब विनेश अपने गांव बलाली पहुंचीं तो उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने मुझे स्वर्ण पदक नहीं दिया, लेकिन यहां के लोगों ने मुझे वह दिया है। मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वो 1,000 गोल्ड मेडल से ज्यादा है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में हिस्सा ले रही थीं। स्टार पहलवान ने एक ही दिन तीन 3 रेसलर्स को अखाड़े में चारों खाने चित्त कर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने इस दौरान दुनिया की नंबर-1 रेसलर को भी धूल चटाया। भारत का एक मेडल पक्का हो चुका था लेकिन विनेश जिस अंदाज में खेल रही थीं उसको देखते हुए गोल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं थी। किसको पता था कि अगली सुबह क्या होने वाला है। फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन तोला गया और वो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के सामने उन्हें सिल्वर मेडल देने की अपील की लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि CAS ने इस मांग को खारिज कर दिया।
Advertisement
10:52 IST, August 19th 2024