Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:37 IST, August 7th 2024

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत ने क्या-क्या किया? IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया, VIDEO

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना बेहद चौंकाने वाला है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
undefined | Image: undefined

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की चैंपियन महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओवरवेट के चलते प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस खबर ने पूरे देश को निराश कर दिया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना बेहद चौंकाने वाला है।

IOA की अध्यक्ष ने कहा कि मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी मेडिकल और इमोशनल सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW लागू किया है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है। मैं विनेश की मेडिकल टीम की ओर से रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

मात्र 100 ग्राम अधिक विनेश का वजन

विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलना था। एक भारतीय कोच ने कहा ,‘सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया । नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’

अयोग्य घोषित होने के मायने हैं कि उन्हें खेलों से खाली हाथ लौटना होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत वजन अधिक पाये जाने पर पहलवान आखिरी तालिका में अंतिम स्थान पर रहता है। भारतीय ओलंपिक संघ ने बाद में विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि करते हुए उनकी निजता का सम्मान करने के लिये कहा ,‘‘हमें यह खबर देते हुए खेद हो रहा है कि विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से अयोग्य घोषित कर दी गई है । पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उसका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘भारतीय दल इस समय कोई और बयान नहीं देगा। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। भारतीय दल इस समय आगामी स्पर्धाओं पर फोकस करना चाहेगा।’

इसे भी पढ़ें: Vinesh Phogat Disqualified: 'ये विनेश का नहीं देश का अपमान है'- सजय सिंह

अपडेटेड 16:37 IST, August 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: