Published 17:41 IST, September 6th 2024
Paris Olympic खत्म होते ही एथलीट के साथ सनसनीखेज वारदात, EX बॉयफ्रेंड ने जिंदा जला डाला; दर्दनाक मौत
खेलों की दुनिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाली युगांडा की एक एथलीट को जिंदा जला कर मार डाला है।
Advertisement
Paris Olympics 2024: खेलों की दुनिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने वाली युगांडा (Uganda) की एक एथलीट (Athlete) के साथ ओलंपिक खत्म होते ही सनसनीखेज वारदात हुई है। दरअसल युगांडा की ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी को केन्या में उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने जिंदा जला दिया, जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 33 वर्षीय लंबी दूरी की धाविका रेबेका चेप्टेगी (Rebecca Cheptegei) पर ये हमला 1 सितंबर को हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक ओलंपिक एथलीट (Olympic Athlete) के प्रेमी ने रेबेका पर गैसोलीन डाला और उसे जिंदा डाला। इतना ही नहीं उसके एक्स बॉयफ्रंंड ने पश्चिमी केन्या के ट्रांस नजोइया काउंटी में अपनी पूर्व प्रेमिका के घर पर भी आग लगा दी।
Advertisement
उत्तर-पश्चिम केन्या के अधिकारियों, जहां चेप्टेगी (Rebecca Cheptegei) रहती थीं और ट्रेनिंग करती थीं, ने कहा कि अपनी दो बेटियों के साथ चर्च से घर लौटने के बाद उन्हें निशाना बनाया गया। इस खतरनाक हमले के बाद रेबेका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर का 80 फीसदी हिस्सा जल गया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
रेबेका के निधन पर युगांडा एथलेटिक्स फेडरेशन ने दुख जताया है। फेडरेशन ने एक पोस्ट में लिखा-
Advertisement
हमें ये घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज सुबह हमारी एथलीट रेबेका चेप्टेगी का निधन हो गया, जिनके ऊपर बहुत क्रूर हमला हुआ।
बता दें कि रेबेका चेप्टेगी ने अभी कुछ हफ्ते पहले संपन्न हुए 2024 पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की मैराथन में हिस्सा लिया था और वो 44वें स्थान पर रहीं थीं।
Advertisement
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी जताया दुख
रेबेका की मौतपर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने भी दुख जताया है। बाख ने कहा-
Advertisement
खेलों में उनकी भागीदारी प्रेरणा, गर्व और खुशी का स्रोत थीं, मैं उनकी मृत्यु और उनके खिलाफ भयानक हमले के बारे में जानकर स्तब्ध और बहुत दुखी हूं।
बता दें कि केन्या (Kenya) में महिलाओं पर हमले एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं। एक नेशनल सर्वे के अनुसार 2022 में कम से कम 34% महिलाओं ने उनके साथ शारीरिक हिंसा की बात कही।
17:38 IST, September 6th 2024