Download the all-new Republic app:

Published 20:28 IST, August 1st 2024

Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती

Paris Olympics में बड़ा बवाल, बॉक्सिंग में ट्रांसजेंडर ने किया महिला का बुरा हाल; रोकर बताई आपबीती

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


मुक्केबाजी में ट्रांसजेंडर ने महिला का किया बुरा हाल | Image: X/AP

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब यहां बड़ा बवाल हो गया है।

2024 पेरिस ओलंपिक को शुरू हुए करीब एक हफ्ता हो चला है और इस दौरान आपने एक से बढ़कर एक मैच देख होंगे, लेकिन गुरुवार, 1 अगस्त को एक ऐसा मुकाबला हुआ, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की आलोचना की जा रही है। दरअसल 2024 पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को महिला बॉक्सिंग एक हैरान कर देने वाली चीज देखने को मिली। यहां एक महिला मुक्केबाज का सामना ट्रांसजेंडर से हुआ, जिसने महिला बॉक्सर का बुरा हाल कर दिया। 

एंजेला ने रोकर बताई आपबीती

दरअसल 2024 पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को अंडर 66 किग्रा वर्ग महिला बॉक्सिंग में इटली की एंजेला कैरिनी का सामना अल्जीरिया के ट्रांसजेंडर बॉक्सर इमाने खलीफ से हुआ, जो बेहद खतरनाक मुक्केबाज हैं, क्योंकि वो ट्रांसजेंडर हैं। उनमें महिलाओं के मुकाबले ज्यादा दमखम है और जिसका डर था वही हुआ। 2024 पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में इटली की एंजेला कैरिनी का बुरा हाल कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

ट्रांसजेंडर एथलीट इमाने खलीफ, जिसे इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने महिलाओं के इवेंट में भाग लेने से बैन किया हुआ है, ने इटली की एंजेला कैरिनी को इतरे खतरनाक और दर्दनाक पंच मारे कि वो 46 सैकेंड में ही हार मान गई और मुकाबला न लड़ने का फैसला किया। मैच के बाद एंजेला रोती हुईं दिखीं और उन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- 

मुझे अपनी जिंदगी में कभी भी किसी ने इतनी बुरी तरह नहीं मारा। फैसला करना IOC पर निर्भर है। 

बड़ी बात ये है कि ट्रांसजेंडर मुक्केबाज इमाने खलीफ को जेंडर टेस्ट कराने में विफल रहने के बाद पिछले साल महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की बॉक्सिंग यूनिट ने इन्हें प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी है। इस पर अब जमकर विवाद हो रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा है। इसे महिलाओं के साथ धोखा बताया जा रहा है। एक यूजर ने तो एक पुरुष द्वारा महिला के साथ हिंसा को ओलंपिक स्पोर्ट करार देते हुए IOC पर तंज कसा है। 

ये भी पढ़ें- 'ये बैन होना चाहिए', BCCI की मीटिंग में गर्म क्यों हुईं काव्या मारन? जानिए पूरा मामला
 

Updated 20:28 IST, August 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.