Published 23:43 IST, October 4th 2024
भारत को 2047 तक शीर्ष पांच ओलंपिक पदक जीतने वाले देशों में पहुंचाने का लक्ष्य : मांडविया
खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि भारत 2047 तक देश को ओलंपिक पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल करना है ।
- खेल
- 1 min read
खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि भारत 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे करेगा तो देश को ओलंपिक पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल करना है ।
उन्होंने यहां लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये विश्व स्तरीय कोचों और ट्रेनिंग का पूल तैयार करना होगा ।
मांडविया ने कहा ,‘मुझे ग्वालियर आने की खुशी है क्योंकि यह दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि रही है । देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ रहा है । भारत जब ओलंपिक 2036 की मेजबानी करेगा तो इसे खेलों में शीर्ष दस देशों में होना चाहिये ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ और जब देश आजादी के सौ साल पूरे होने का 2047 में जश्न मनायेगा तो खेलों में शीर्ष पांच देशों में होना चाहिये । इसके लिये देश को विश्व स्तरीय कोचों का पूल और अभ्यास सुविधायें चाहिये । इसमें एलएनआईपीए ग्वालियर अहम भूमिका निभा सकता है ।’
Updated 23:43 IST, October 4th 2024