Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:53 IST, August 7th 2024

Paris Olympics: 50 किग्रा नहीं थी विनेश फोगाट की पसंद, करना पड़ा समझौता; क्या थी मजबूरी?

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होकर बाहर हो गई हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि 50 किग्रा उनकी पसंदीदा श्रेणी नहीं है।

Reported by: DINESH BEDI
विनेश फोगाट ने मजबूरी में चुनी थी 50 किग्रा श्रेणी | Image: pti

Paris Olympics 2024: मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत के चौथे मेडल की उम्मीद टूट गई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य करार होने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है।

अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहीं इस दिग्गज भारतीय पहलवान को 2024 पेरिस ओलंपिक से तब डिसक्वालीफाई किया गया, जब वो गोल्ड मेडल (Gold Medal) से सिर्फ एक कदम दूर थी। जी हां 29 साल की विनेश को आज बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेलना था। भारतीय समयानुसार ये मैच रात के करीब 12 बजे होने वाला था, लेकिन दोपहर को ही भारत को बुरी खबर मिल गई। विनेश फोगाट के अयोग्य करार होने की खबर ने सनसनी मचा डाली। पेरिस से लेकर भारत तक हंगामा मच गया। 

विनेश फोगाट को उनका वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। फाइनल से पहले आज सुबह हुए वेट में विनेश का वजन 50.1 किग्रा आया, जो उनकी कैटेगिरी के मुताबिक 100 ग्राम ज्यादा था। लिहाजा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों का हवाला देते हुए अयोग्य घोषित कर दिया। 

मजबूरी में चुननी पड़ी 50 किग्रा कैटेगिरी

खैर ये सब ठीक, लेकिन हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जो शायद आपको न पता हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि विनेश फोगाट का सामान्य वजन 57 किग्रा है और पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 50 किग्रा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की। जो उनकी मजबूरी थी। दरअसल विनेश फोगाट अब तक 53 किग्रा में ही कुश्ती लड़ती आईं हैं। यहां तक कि पिछले ओलंपिक यानि 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी 53 किग्रा वर्ग में लड़ीं थीं। बेशक उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनकी पसंदीदा श्रेणी थी। 

हुआं यूं कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के लिए हुए सिलेक्शन ट्रायल में 53 किग्रा में ट्रायल देने से चूक गईं थी। अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस श्रेणी में कोटा न होने के चलते विनेश फोगाट को 50 किग्रा श्रेणी चुननी पड़ी थी, जिसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विनेश ने बहुत परहेज किया। डाइट का ध्यान रखा। खाना-पीना कम कर दिया। सेमीफाइनल तक सब ठीक रहा, लेकिन फाइनल से पहले बड़ा ब्लंडर हो गया और 100 ग्राम की वजह से अपने पहले ओलंपिक मेडल से चूक गईं। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: 100 ग्राम छोड़िए, 3 किलो तक बढ़ गया था विनेश फोगाट का वजन; फाइनल से पहले बहुत कुछ हुआ

Updated 19:53 IST, August 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.