Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:07 IST, August 1st 2024

Paris Olympics 2024: भारत को तीसरा मेडल दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले का धोनी से है खास कनेक्शन

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा मेडल जीता है। शूटिंग में ब्रॉन्ज जीतने वाले स्वप्निल का धोनी से खास कनेक्शन है।

Reported by: DINESH BEDI
स्वप्निल कुसाले का धोनी के साथ खास कनेक्शन | Image: X/AP

Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक (2024 Paris Olympics) में भारत (India) के हाथ एक और मेडल (Medal) लगा है। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने शूटिंग में भारत (India) को पेरिस ओलंपिक का तीसरा मेडल (Medal) दिलाया है। 

महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने गुरुवार, 1 अगस्त को 50 मीटर एयर राइफल थ्री पॉजिशंस (50M Air Rifle Three Positions) के फाइनल में 451.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। देश के लिए तीसरा मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले का भारत के महान क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) से खास कनेक्शन है। वो क्या है, आइए आपको बताते हैं। 

धोनी को मानते हैं आइडल

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं और धोनी से उनका खास कनेक्शन है। दरअसल स्वप्निल भी धोनी की तरह रेलवे में टिकट कलेक्टर हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 साल के कुसाले 2012 से इंटरनेशनल इवेंट्स में खेल रहे हैं, लेकिन ओलंपिक डेब्यू के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा। धोनी (Dhoni) की ही तरह ‘कूल’ रहने वाले कुसाले ने वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' कई बार देखी।

कुसाले ने कल बुधवार को क्वालीफिकेशन के बाद एक बयान में कहा था-

मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता, लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे फेवरेट हैं। मेरे खेल में भी शांत त रहने की जरूरत है और वो भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वो भी कभी TC थे और मैं भी हूं।

कुसाले ने अब अपने आइडल धोनी की तरह ही देश का मान बढ़ाया है। बता दें कि कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में कार्यरत हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं। 

ये भी पढ़ें- साक्षी या जीवा? धोनी के सामने आया धर्मसंकट वाला सवाल; दिया ऐसा जवाब कि मच गया हल्ला- VIDEO

अपडेटेड 16:07 IST, August 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: