Published 22:04 IST, September 7th 2024

Paris Olympics में निशानेबाजी में सफलता के बाद गुरुग्राम में नई रेंज की शुरुआत

उच्च गुणवत्ता वाले निशानेबाजी प्रशिक्षण केंद्रों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टॉपगन निशानेबाजी अकादमी ने गुरुग्राम के सेक्टर 50 में एक नई शाखा शुरू की है।

Follow: Google News Icon
  • share
मनु भाकर | Image: AP
Advertisement

Indian Shooting: उच्च गुणवत्ता वाले निशानेबाजी प्रशिक्षण केंद्रों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ‘टॉपगन निशानेबाजी अकादमी’ ने गुरुग्राम के सेक्टर 50 में एक नयी शाखा शुरू की है।

इस अकादमी ने इससे पहले शहर के सेक्टर 38 में 2022 में अपनी अकादमी की शाखा शुरू की थी। उसकी सफलता से उत्साहित इस अकादमी ने नयी शाखा की शुरुआत की है।

Advertisement

‘टॉपगन निशानेबाजी अकादमी’ पहले से ही दिल्ली, रायपुर और जयपुर में मौजूद है। अकादमी की स्थापना 2006 में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शिमोन शरीफ ने की थी।

शरीफ के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में असाधारण प्रदर्शन सहित वैश्विक निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भारत की लगातार सफलता के बाद भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने में अकादमी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

Advertisement

आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के पहले राइफल निशानेबाज शरीफ के अनुभव से अकादमी के लिए फायदेमंद होगा।

शरीफ ने कहा, ‘‘ हम सेक्टर 50 में नयी शाखा के साथ गुरुग्राम में अपना विस्तार करने को लेकर उत्साहित हैं। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी भारत का सबसे सफल खेल रहा था। इससे इस खेल के लिए सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण का महत्व और बढ़ जाता है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नयी शाखा सभी उम्र के इच्छुक निशानेबाजों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगी, जो विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी।’’

ये भी पढ़ें- VIDEO: एक मैच, एक ओवर... फिर 140KMPH की रफ्तार वाला तेज गेंदबाज अचानक क्यों करने लगा स्पिन बॉलिंग?

Advertisement

22:04 IST, September 7th 2024