Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:41 IST, August 13th 2024

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहनी थी इतनी महंगी घड़ी, जितने में खरीद लेंगे 2 BHK फ्लैट

नीरज चोपड़ा के चमचमाते सिल्वर मेडल के साथ उनकी घड़ी यानी रिस्ट वॉच ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आइए जानते हैं क्या है नीरज के वॉच की कीमत?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Neeraj Chopra Watch Price | Image: AP

Neeraj Chopra Watch Price: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत के स्टार जेवेलिन थ्रो (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.45 मीटर का थ्रो किया। इस दौरान नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल मिला। पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम रहे जिन्होंने 92.97 मीटर तक थ्रो किया था।

इस दौरान नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है। नीरज चोपड़ा के चमचमाते सिल्वर मेडल के साथ उनकी घड़ी यानी रिस्ट वॉच ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ऐसा कहा जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने घड़ी की कीमत 2 बीएचके फ्लैट के बराबर है।

कितनी कीमत है नीरज चोपड़ा की घड़ी की?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में ओमेगा घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 52 लाख रूपए से ज्यादाकहा जा रहा है कि चोपड़ा ओमेगा सीमास्टर एक्वा टेरा अल्ट्रालाइट पहने हुए थे। हालांकि, इस बात पर नीरज चोपड़ा का कोई अधिकाधिक बयान नहीं आया है।

अब जब नीरज चोपड़ा की ये रिस्ट वॉच सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा चर्चाओं में घिरी है तो इस घड़ी के बारे में सर्च किया गया तो पता चला कि OMEGA Seamaster AquaTerra 150M में 41-मिमी टाइटेनियम केस है जिसमें टेलीस्कोपिक क्राउन है जो स्क्रैच-प्रूफ सफायर क्रिस्टल द्वारा संरक्षित है। घड़ी के ग्रे डायल में एक्वाटेरा स्ट्राइप्स और एक सीमास्टर लोगो शामिल है।

घड़ी के क्या-क्या फीचर हैं?

इस घड़ी को काले स्ट्रैप के साथ जोड़ा गया है और यह घंटों, मिनटों और सेकंड के बेसिक फीचर देने के साथ 15 बार वॉटर प्रूफ और 72 घंटे का पावर रिजर्व भी रखती है। मैनुअल OMEGA 8928 Ti मूवमेंट घड़ी को पावर दिलाता है। इस घड़ी के टाइटेनियम वर्जन में ऐसी तीन घड़ियां मिलती हैं। जिनमें से एक की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। बाकी दो घड़ियों की कीमत 50-52 लाख रुपये के पास है। इस घड़ी को स्विस निर्माता ओमेगा ने तैयार किया है। खास बात है कि पेरिस ओलंपिक के पहले ही कंपनी ने नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

ये भी पढ़ें- 'अभी तो माल इक्ट्ठा करना है...', ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम का मजेदार बयान वायरल | Republic Bharat

 

Updated 18:41 IST, August 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.