Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:18 IST, December 27th 2024

BIG BREAKING: 26/11 हमले का गुनहगार और LeT डिप्‍टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में मौत

मुंबई हमलों का गुनहगारों में ये एक और इंटरनेशनल आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है।

26/11 हमले का गुनहगार और LeT डिप्‍टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में मौत | Image: ANI

मुंबई हमलों का गुनहगारों में ये एक और इंटरनेशनल आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है। समा टीवी की खबर के मुताबिक पाकिस्‍तान के लाहौर में हार्ट अटैक से मक्की की मौत हुई है। अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन करने वाला बड़ा नेता है। उसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसकी राजनीतिक शाखा जमात-उद-दावा (JuD) से जुड़ा हुआ है।

मक्की हाफिज सईद का बहनोई भी है। हाफिज सईद को 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। मक्की को ना सिर्फ भारत बल्कि संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने मक्की को आतंकी घोषित किया किया हुआ है। मक्की पर भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने और आतंकवादियों की मदद करने जैसे के आरोप हैं। वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के 'मोस्ट वांटेड' आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है।

2023 में बना ग्‍लोबल टेररिस्‍ट

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मक्की को 1267 ISIL (दा'एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था। इसके साथ ही उनकी संपत्ति फ्रीज कर दी गईं थी। यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था और हथियारों पर भी बैन लगा दिया था।

6 महीने की कैद काट चुका था मक्की

जेयूडी चीफ हाफिज सईद के बहनोई मक्की को आतंकवाद विरोधी अदालत ने 2020 में टेरर फाइनेंसिंग के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी। इसे अलावा उस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। सज़ा के ऐलान के बाद मक्की लो प्रोफाइल हो गया था। पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी आइडियोलॉजी का समर्थक था। 

इसे भी पढ़ें- तलाक के जमाने में इस मोहब्बत को सलाम, जब कैंसर से टूट रहे थे विवेक तो ढाल बनी सृजना; रुलाएगी फिर सिखाएगी ये लव स्‍टोरी

Updated 13:45 IST, December 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.