पब्लिश्ड 20:19 IST, July 26th 2024
कुर्ते पायजामे पर तिरंगे वाली जैकेट में खूब भा रहे नीरज चोपड़ा... ओपनिंग सेरेमनी की ड्रेस ऐसी, VIDEO
भारतीय टीम 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में जो ड्रेस पहनेगी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सफेद कुर्ता पायजामा और ऊपर तिरंगे वाली जैकेट है।
- खेल
- 2 min read
Paris Olympics 2024: अब से कुछ घंटों में सात समंदर पार फ्रांस में 2024 ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होने वाला है। भारत समेत दुनियाभर के खेल प्रेमी बड़ी बेसब्री से उद्घाटन समारोह का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको एक अच्छी खबर बताते हैं या ये कहिए कि दिखाते हैं।
इस बार के ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इस बार ये धरातल पर नहीं, बल्कि पानी पर होगी। जी हां पेरिस की खूबरसूरत सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी। भारत समेत दुनियाभर के देशों के एथलीट नदी पर बोट में सवार होकर अपने देश का झंडा लहराते हुए आएंगे, लेकिन यहां सवाल ये है कि भारतीय टीम ओपनिंग सेरेमनी किस लुक में नजर आएगी। तो आपको बता दें कि भारत ओलंपिक टीम का ओपनिंग सेरेमनी की ड्रेस का लुक सामने आया है, जो बेहद खास है।
सफेद कुर्ता पायजामा ऊपर तिरंगे वाली जैकेट
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय टीम सफेद कुर्ता पायजामा और उसके ऊपर तिरंगे वाली हाफ जैकेट पहनेगी। भारतीय टीम की ड्रेस तैयार करने वाले तस्वा फैशन ने वीडियो जारी किया है, जिसमें आप भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को देख सकते हैं। वो कुर्ते पायजामे और तिरंगे वाली जैकेट में खूब भा रहे हैं। दरअसल जैकेट की बाउंड्री पर तिरंगा बना हुआ है। एक तरफ हरा तो दूसरी तरफ केसरी रंग है, जबकि बीच में सफेद रंग का कुर्ता है।
इस वीडियो में नीरज के साथ भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में इतिहास रचेंगी पीवी सिंधू! ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय एथलीट
अपडेटेड 20:19 IST, July 26th 2024