पब्लिश्ड 06:51 IST, August 4th 2024
बॉक्सिंग में फिर बवाल, भारतीय खिलाड़ी निशांत देव के साथ हुई बेईमानी! फैंस का फूटा गुस्सा
निशांत देव को पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वर्डे अल्वारेज के खिलाफ मामूली विभाजन निर्णय से हार का सामना करना पड़ा।
- खेल
- 3 min read
Indian Boxer Nishant Dev Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मुक्केबाज निशांत देव का सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ। शनिवार को उन्हें नॉर्थ पेरिस एरेना में पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वर्डे अल्वारेज के खिलाफ मामूली विभाजन निर्णय से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। फैंस की मानें तो भारतीय बॉक्सर निशांत देव के साथ अंपायरों ने चीटिंग की।
पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर निशांत देव पूरे मैच में विपक्षी मुक्केबाज पर हावी थे। पहले दो राउंड में स्कोर भी उनके पक्ष में था लेकिन अंतिम राउंड में मैक्सिको के मार्को वर्डे अल्वारेज ने अच्छा कमबैक किया। हालांकि, ऐसा लगा कि फाइनल रिजल्ट निशांत के हक में आएगा लेकिन जजों ने स्प्लिट निर्णय के तहत मैक्सिको के बाक्सर को 4-1 से विजेता घोषित किया।
निशांत देव के साथ चीटिंग!
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव अपना पहला ओलंपिक खेल रहे थे। क्वार्टर फाइनल से पहले तक उनका सफर शानदार रहा था। इस मुकाबले में भी उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी पर दबदबा कायम रखा था। अल्वारेज अधिकांश राउंड में पीछे चल रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड में वो निशांत के चेहरे पर एक शक्तिशाली राइट हुक लगाने में कामयाब रहे। इस राउंड के बाद मैक्सिको के बॉक्सर 3-2 से लीड जरूर कर रहे थे, लेकिन ओवरऑल स्कोर को देखें तो निशांत आगे थे। इसके बाद जब अंपायर ने स्प्लिट निर्णय के तहत अपना फैसला सुनाया तो सब हैरान हो गए।
बॉक्सिंग में अब सिर्फ लवलीना से मेडल की उम्मीद
बता दें कि निशांत पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाले पांचवें भारतीय मुक्केबाज बने। उनके बाहर होने के साथ अब भारतीय फैंस की उम्मीद सिर्फ टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन से है। लवलीना का मुकाबला दो बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुकीं चीनी बॉक्सर ली कियान से होगा। एशियन गेम्स 2022 के फाइनल में कियान ने लवलीना को 5-0 से हराया था।
अपडेटेड 06:51 IST, August 4th 2024