Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:35 IST, August 6th 2024

Paris Olympics में गजब हो गया, इस एथलीट को मिली 2 करोड़ की पोर्न डील; वायरल हुआ था ये VIDEO

खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। एक एथलीट को पोर्न डील ऑफर की गई है, वो भी करोड़ों रुपए की।

Reported by: DINESH BEDI
पेरिस ओलंपिक में इस एथलीट को मिली 2 करोड़ की पोर्न डील | Image: AP/X

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक (Olympic) की खुमारी पूरी दुनिया पर छाई हुई है। मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में आए दिन जबरदस्त इवेंट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अब एक अजीबों-गरीब मामला सामने आ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे एक एथलीट को कथित तौर पर 2,50,000 डॉलर यानि 2.09 करोड़ रुपए की पोर्न डील ऑफर हुई है। ये एथलीट कौन है और इसे पोर्न डील की पेशकश क्यों और किसने की है, आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं। 

इस एथलीट को मिली पोर्न डील

दरअसल फ्रांस के पोल वाल्टर (Pole Vaulter) यानि पोल जंपर एंथोनी अम्मीराती को पोर्न डील की पेशकश की गई है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 21 साल के पोल जंपर एंथोनी ने शनिवार, 3 अगस्त को पुरुषों की पोल वॉल्ट इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में हिस्सा लिया था, लेकिन वो फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे थे, जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

ये एथलीट फाइनल में क्वालीफाई करने से इसलिए चूक गया था, क्योंकि उसका जननांग (Pennis) बार से टकरा गया था। एंथोनी अम्मीराती के तीन प्रयासों में से दूसरे प्रयास के दौरान ये वाक्या हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका जननांग पाइप से टकरा जाता है और वो फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक जाते हैं। 

हारने के बाद इस कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर

एंथोनी अम्मीराती का पेरिस ओलंपिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हस कर पागल हो रहे हैं, लेकिन अब तो गजब हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एंथोनी अम्मीराती को पोर्नेोग्राफी वेबसाइट कैमसोडा की ओर से पोर्न डील की पेशकश की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने में असफल रहने के बावजूद कैमसोडा ने अम्मीराती को एक बड़ा ऑफर दिया है, जो उन्हें अमीर बना सकता है। फिलहाल अम्मारती ने इस ऑफर पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कैमसोडा के वाइस प्रेसिडेंट डेरिन पार्कर ने ब्रिटेन के एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा-

अगर ये मुझ पर होता, तो बाकी सभी ने जो देखा, उसके लिए मैं एंथनी अम्मीराती को पुरस्कार देता। क्रॉच-केंद्रित गतिविधियों के प्रेमी के रूप में मैं आपको 60 मिनट के वेबकैम शो के बदले 250,000 डॉलर तक की पेशकश करना पसंद करूंगा, जिसमें आप अपना जननांग दिखाएंगे। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में काफी अजीबों-गरीब चीजें देखने को मिल रही हैं। मुक्केबाजी इवेंट में जेंडर विवाद का मुद्दा भा काफी तूल पकड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें- Bangladesh Coup: शेख हसीना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आएगी भारत, पूर्व कप्तान के घर हुई आगजनी

Updated 21:35 IST, August 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.