Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:47 IST, September 12th 2024

जब गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के हाथ से टोपी पहनने के लिए चौकड़ी मारकर बैठ गए PM मोदी, दिल जीत लेगा VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी नवदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और दिल जीत रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
जब नवदीप सिंह के हाथ से टोपी पहनने के लिए चौकड़ी मारकर बैठ गए PM मोदी | Image: INSTAGRAM

PM Modi Meet Navdeep Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात की है। PM मोदी ने सभी पैरा एथलीटों से एक-एक करके मुलाकात की और मजेदार बातचीत की। 

इस मौके पर PM मोदी पैरालंपिक के सबसे मशहूर भारतीय पैरा एथलीट नवदीव सिंह से भी मिले, जिन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। नवदीप सिंह प्रधानमंत्री के लिए कैप लेकर आए थे और उन्हें पहनाना चाहते थे, क्योंकि नवदीप की हाइट थोड़ी छोटी है, इसलिए PM मोदी नवदीप के हाथ से टोपी पहनने के लिए वहीं चौकड़ी मारकर बैठ गए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सबका दिल जीत रहा है। PM मोदी ने जिस तरह नवदीप (Navdeep) के प्रति अपना ये अंदाज दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। 

PM मोदी-नवदीप की मजेदार बातचीत

नवदीप ने PM मोदी से कहा-

मैं आपको कैप पहनाना चाहता हूं। 

इस पर PM मोदी ने कहा-

तुमने अपना वीडियो देखा, क्या कह रहे हैं लोग। सब लोग डरते हैं। 

नवदीप ने कहा-

थोड़ा जोश-जोश में सर। 

प्रधानमंत्री ने कहा- 

कैप पहनाना चाहोगे। तो चलो मैं यहां बैठता हूं, तुम पहनाओ। लग रहा है न तुम बड़े हो। 

इसके बाद नवदीप ने अपने थ्रो करने वाले हाथ के पीछे PM मोदी से ऑटोग्राफ लिया, जब PM को पता लगा कि नवदीप भी लेफ्टी है तो उन्होंने कहा तुम भी मेरे जैसे हो। 

नवदीप की वायरल रील की चर्चा

भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात के दौरान PM मोदी ने नवदीप सिंह की उस रील का भी जिक्र किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दरअसल ये रील नवदीप की ‘खाओ मां कसम’ वाली स्टोरी से संबंधित है। नवदीप ने मेंस जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बातचीत में कहा था कि उन्होंने थ्रो के पास जाकर अपने कोच से पूछा था कि उन्होंने कितना थ्रो फेंका है। जब कोच ने उन्हें बताया कि 46 मीटर से ज्यादा तो नवदीप को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने अपने कोच से मां कसम खाने की बात कही। 

ये भी पढ़ें- 'अब घर में क्या होगा तेरा...', जब PM मोदी ने लिए भारतीय एथलीट के मजे तो लगने लगे ठहाके; मजेदार VIDEO

अपडेटेड 20:12 IST, September 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: