Published 20:12 IST, September 12th 2024
जब गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के हाथ से टोपी पहनने के लिए चौकड़ी मारकर बैठ गए PM मोदी, दिल जीत लेगा VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी नवदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और दिल जीत रहा है।
Advertisement
PM Modi Meet Navdeep Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात की है। PM मोदी ने सभी पैरा एथलीटों से एक-एक करके मुलाकात की और मजेदार बातचीत की।
इस मौके पर PM मोदी पैरालंपिक के सबसे मशहूर भारतीय पैरा एथलीट नवदीव सिंह से भी मिले, जिन्होंने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। नवदीप सिंह प्रधानमंत्री के लिए कैप लेकर आए थे और उन्हें पहनाना चाहते थे, क्योंकि नवदीप की हाइट थोड़ी छोटी है, इसलिए PM मोदी नवदीप के हाथ से टोपी पहनने के लिए वहीं चौकड़ी मारकर बैठ गए।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सबका दिल जीत रहा है। PM मोदी ने जिस तरह नवदीप (Navdeep) के प्रति अपना ये अंदाज दिखाया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
PM मोदी-नवदीप की मजेदार बातचीत
Advertisement
नवदीप ने PM मोदी से कहा-
मैं आपको कैप पहनाना चाहता हूं।
Advertisement
इस पर PM मोदी ने कहा-
तुमने अपना वीडियो देखा, क्या कह रहे हैं लोग। सब लोग डरते हैं।
Advertisement
नवदीप ने कहा-
थोड़ा जोश-जोश में सर।
प्रधानमंत्री ने कहा-
कैप पहनाना चाहोगे। तो चलो मैं यहां बैठता हूं, तुम पहनाओ। लग रहा है न तुम बड़े हो।
इसके बाद नवदीप ने अपने थ्रो करने वाले हाथ के पीछे PM मोदी से ऑटोग्राफ लिया, जब PM को पता लगा कि नवदीप भी लेफ्टी है तो उन्होंने कहा तुम भी मेरे जैसे हो।
नवदीप की वायरल रील की चर्चा
भारतीय पैरा एथलीटों से मुलाकात के दौरान PM मोदी ने नवदीप सिंह की उस रील का भी जिक्र किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दरअसल ये रील नवदीप की ‘खाओ मां कसम’ वाली स्टोरी से संबंधित है। नवदीप ने मेंस जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बातचीत में कहा था कि उन्होंने थ्रो के पास जाकर अपने कोच से पूछा था कि उन्होंने कितना थ्रो फेंका है। जब कोच ने उन्हें बताया कि 46 मीटर से ज्यादा तो नवदीप को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने अपने कोच से मां कसम खाने की बात कही।
19:47 IST, September 12th 2024