Published 23:38 IST, September 7th 2024
Paris Paralympics में मेडल जीतने वाली इस एथलीट की तो निकल पड़ी, सरकारी नौकरी के साथ बनी करोड़पति
2024 पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली एक भारतीय एथलीट करोड़पति बन गई है। उन्हें सरकारी नौकरी के साथ-साथ सरकारी जमीन दी गई है।
- खेल
- 2 min read
Paris Paralympics 2024: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली दीप्ति जीवांजी (Deepthi Jeevanji) के लिए एक करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार, वारंगल में 500 वर्ग गज जमीन और ग्रुप दो सर्विस में एक उपयुक्त पद की घोषणा की।
जीवांजी ने शनिवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार रेड्डी ने उनके कोच एन रमेश को भी 10 लाख रुपए देने की घोषणा की जो द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं। भारत की विश्व चैंपियन दीप्ति जीवांजी ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग की रेस में 55.82 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता था।
बता दें कि दीप्ति जीवांजी के पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात की थी। तब वो पेरिस में थीं, लेकिन अब वो कई एथलीटों के साथ भारत लौट आईं हैं। दीप्ति जीवांजी को पैरापंलिक में पदक जीतने के बाद काफी मान-सम्मान मिल रहा है। इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Pakistan : बाबर ही नहीं शान मसूद की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान!
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:38 IST, September 7th 2024