पब्लिश्ड 22:04 IST, September 12th 2024
'अगले पैरालंपिक में 40 से 50 पदक जीतेंगे', PCB प्रमुख झाझड़िया का बड़ा बयान
भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने भरोसा जताया कि देश अगले पैरालंपिक में अपने पदकों की संख्या को बेहतर करेगा।
- खेल समाचार
- 2 min read
Paris Paralympics 2024: भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया ने भरोसा जताया कि देश अगले पैरालंपिक में अपने पदकों की संख्या को बेहतर करेगा और लॉस एंजिल्स 2028 पैरालंपिक खेलों में 40 से 50 पदक जीतेगा।
भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) की ओर से गुरुवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में झाझड़िया ने कहा-
हमारे पैरा खिलाड़ियों को दिए गए समर्थन के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। ये सम्मान समारोह उन्हें खेलों के अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे विश्वास है कि यहां से हम लॉस एंजिल्स 2028 में अपने प्रदर्शन में सुधार ही करेंगे। मैं खिलाड़ियों की ओर से सभी से वादा करता हूं कि हम खेलों के अगले सत्र में कम से कम 40 से 50 पदक जीतेंगे।
इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। खडसे ने कहा-
मैं आज ये कहना चाहती हूं कि आपको ईश्वर का एक विशेष उपहार मिला है जिसकी बदौलत आप इतनी आगे तक पहुंच पाए हैं। अपने कोच, परिवार और दोस्तों के सहयोग से आपने देश को गौरवान्वित किया है। आप इस देश के असली हीरो हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी उपलब्धियों से कई युवा भी प्रेरित होंगे।
इससे पहले पेरिस खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरालंपिक दल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।
अपडेटेड 22:04 IST, September 12th 2024