Published 23:23 IST, September 7th 2024
BREAKING: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल, नवदीप ने सिल्वर तो सिमरन ने जीता ब्रॉन्ज
2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत ने फिर बड़ा धमाका किया है। भारत ने पैरालंपिक खेलों के 10वें दिन शनिवार को दो और मेडल जीते हैं।
- खेल
- 2 min read
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पेरिस पैरालंपिक खेलों के 10वें दिन शनिवार को भारत ने दो और मेडल जीते हैं। भारतीय पैरा एथलीट नवदीप सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है, जबकि पैरा धाविक सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
नवदीप और सिमरन के इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत की पेरिस पैरालंपिक की मेडल टैली में स्थिति मजबूत हो गई है। भारत ने अब कुल 29 मेडल जीत लिए हैं, जिसमें 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हैं। 24 सालकी सिमरन शर्मा ने भारत के लिए 29वां मेडल जीता, जबकि ट्रैक का ये चौथा मेडल है। इससे पहले प्रीति पाल और दीप्ति जीवांजी ने भारत को 3 मेडल दिलाए हैं। वहीं नवदीप ने भी जेवलिन में भारत को चौथा मेडल दिलाया है।
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवदीप और सिमरन, दोनों पैरा एथलीटों को पदक जीतने पर बधाई दी है। PM मोदी ने दोनों एथलीटों की उनके इस प्रदर्शन के लिए सराहना की है।
बता दें कि भारत अब मेडल टैली में 18वें नंबर पर है। 2024 पेरिस पैरालंपिक का रविवार, 8 सितंबर को आखिरी दिन है। इस दिन भारत की पूजा ओझा कैनो स्प्रिंट में नजर आएंगी और उनसे पदक की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics में मेडल जीतने वाली इस एथलीट की तो निकल पड़ी, सरकारी नौकरी के साथ बनी करोड़पति
Updated 23:50 IST, September 7th 2024