Download the all-new Republic app:

Published 23:49 IST, September 2nd 2024

BREAKING: नीरज नहीं तो सुमित सही, भारत ने Paris में जीता जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल

2024 पेरिस पैरालंपिक में भारत ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड मेडल | Image: @India_AllSports

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) से भारत (India) के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। भारत (India) ने 2024 पैरालंपिक खेलों (Paris Paralympics 2024) में तीसरा गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। बड़ी बात ये है कि भारत ने ये गोल्ड मेडल (Gold Medal) जेवलिन थ्रो में जीता है।

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे, लेकिन नीरज नहीं तो सुमित सही, भारत ने पेरिस में मेंस जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। 

26 वर्षीय सुमित अंतिल ने सोमवार को पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन सोमवार को पुरुषों के भाला फेंक F64 फाइनल में 70.59 मीटर के जबरदस्त थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि उन्होंने अपना गोल्ड मेडल डिफेंड किया है। सुमित ने 2021 टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने तीन बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है। 

पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के संदीप सरगर भी मौजूद थे, जो पदक के करीब पहुंचे, लेकिन चूक गए। तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी यानि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर का थ्रो 62.80 मीटर था, जबकि संदीप सरगर 58.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 7वें स्थान पर रहे।

2024 पेरिस पैरालंपिक में ये भारत का तीसरा स्वर्ण पदक है। मेडल टैली में अब भारत के पदकों की संख्या 14 हो गई है और वो 14वें नंबर पर है। 

ये भी पढ़ें- Sheetal Devi: वादे के पक्के हैं आनंद महिंद्रा, शीतल देवी को 18वें जन्मदिन पर देंगे ये शानदार तोहफा

Updated 00:07 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.