Published 07:05 IST, September 9th 2024
Paris Paralympics 2024 का समापन, भारत की झोली में इतने मेडल, देखें सभी विजेताओं की लिस्ट
Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
- खेल
- 3 min read
Paris Paralympics 2024 Closing Ceremony: फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया। 28 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक खेले गए मेगा इवेंट में भारतीय पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। पैरालंपिक इतिहास में भारत ने इससे दमदार प्रदर्शन कभी नहीं किया था।
पैरालंपिक खेलों में भारत 1972 से हिस्सा ले रहा है। 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भारत के खाते में 19 मेडल आए थे , लेकिन पेरिस में ये रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया। सभी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल किया और कुल मिलाकर 29 मेडल जीतने में सफल रहे।
Paris Paralympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
अवनि लेखरा- महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1
नितेश कुमार- बैडमिंटन पुरुष एकल SL3
सुमित अंतिल- एथलेटिक्स, भाला फेंक F64
हरविंदर सिंह- तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन
धर्मबीर- एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
प्रवीण कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी64
नवदीप सिंह- एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F41
Paris Paralympics 2024: सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
मनीष नरवाल- शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
निषाद कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी47
योगेश कथूनिया- एथलेटिक्स पुरुष डिस्कस थ्रो F56
थुलासिमथी मुरुगेसन- बैडमिंटन महिला एकल SU5
सुहास यथिराज- बैडमिंटन पुरुष एकल SL4
शरद कुमार- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी63
अजीत सिंह- एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
सचिन खिलारी- एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट F46
प्रणव सूरमा- एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो F51
Paris Paralympics 2024: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
मोना अग्रवाल- शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1
प्रीति पाल- एथलेटिक्स महिला 100 मीटर टी35
रूबीना फ्रांसिस- शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
प्रीति पाल- एथलेटिक्स महिला 200 मीटर टी35
मनीषा रामदास- बैडमिंटन महिला एकल SU5
राकेश कुमार/शीतल देवी- तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड
नित्या श्री सिवान- बैडमिंटन महिला एकल SH6
दीप्ति जीवनजी- एथलेटिक्स महिला 400 मीटर टी20
मरियप्पन थंगावेलु- एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद टी63
सुंदर सिंह गुर्जर- एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक F46
कपिल परमार- जूडो पुरुष -60 किग्रा जे1
होकाटो होतोज़े सेमा- एथलेटिक्स पुरुषों का शॉट पुट F57
सिमरन- एथलेटिक्स महिला 200 मीटर टी12
Paris Paralympics 2024: मेडल टैली में कहां है भारत?
पेरिस पैरालंपिक 2024 मेडल टैली की बात करें तो 94 गोल्ड, 76 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज सहित 220 मेडल के साथ चीन टॉप पर है। 124 मेडल के साथ ग्रेट ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर यूएसए है जिसने कुल 105 मेडल जीते हैं। भारत की बात करें तो 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 29 मेडल जीतकर 18वें नंबर पर है।
Updated 07:05 IST, September 9th 2024