Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:42 IST, September 2nd 2024

Sheetal Devi: वादे के पक्के हैं आनंद महिंद्रा, शीतल देवी को 18वें जन्मदिन पर देंगे ये शानदार तोहफा

2024 पेरिस पैरालंपिक में अपनी अद्भुत प्रतिभा से दुनिया भर को प्रेरित कर रही भारत की शीतल देवी को आनंद महिंद्रा उनके 18वें जन्मदिन पर खास तोहफा देंगे।

Reported by: DINESH BEDI
18 साल की होते ही शीतल देवी को आनंद महिंद्रा देंगे ये शानदार तोहफा | Image: X/INSTAGRAM

Paris Paralympics 2024: अगर आप इंटरनेट चलाते हैं और अब तक आपने इंटरनेट भारत की एक युवा खिलाड़ी का वीडियो नहीं देखा है तो फिर आपने कुछ नहीं देखा है। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) की, जो इस वक्त इंटरनेट सनसनी बनी हुईं हैं। जहां भी देखो उनका वीडियो धूम मचा रहा है और लोगों को प्रेरित कर रहा है। 

17 साल की युवा पैरा आर्चर मौजूदा 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में हिस्सा ले रही है। बता दें कि शीतल देवी (Sheetal Devi) की दोनों बाजुएं नहीं हैं, लेकिन बावजूद इसके वो पैरालंपिक जैसे बड़े इवेंट में शामिल हुईं हैं और न केवल शामिल हुईं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी तीरंदाजी (Archery) से धाक जमाई है। बाजुएं न होने के बावजूद वो कैसे 10-10 अंकों पर निशाना लगा रही हैं, ये देखकर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे। आइए पहले आपको वो वीडियो ही दिखाते हैं। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शीतल देवी (Sheetal Devi) किस तरह मुंह और पैर के संयोजन से तीर को पकड़ती हैं और फिर निशाना लगाती हैं। उनकी टेकनीक इतनी जबरदस्त है कि उनका निशाना सीधा 10 पर लगता है। यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर पूरी दुनिया हिंदुस्तान की इस बेटी की जमकर तारीफ कर रहा है। 

इसी बीच आपको बता दें कि शीतल देवी (Sheetal Devi) ने राकेश कुमार (Rakesh Kumar) के साथ मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल  भी जीत लिया है। वो इस मेडल की हकदार भी थीं। खैर मेडल के अलावा उन्हें और भी बहुत कुछ मिलना वाला है, क्योंकि उन्हें सबको काफी प्रेरित किया है। इसमें बड़ा भारत के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का भी है। शीतल देवी (Sheetal Devi) को 18 साल की होते ही, जो वो अगले साल हो जाएंगी, आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से शानदार तोहफा मिलेगा। 

बता दें कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शीतल देवी से एक साल पहले यानि 2023 में शानदार तोहफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- 

हमारी कार रेंज में से आप कोई सी भी कार चुन सकती हैं और हम आपको ये अवॉर्ड के तौर पर देंगे और आपके इस्तेमाल के लिए आपके हिसाब से कस्टोमाइज करेंगे। 

आनंद महिंद्रा ने पेरिस पैरालंपिक में शीतल देवी को देखकर एक बार फिर उनकी तारीफ की है और अपने वादे को पूरा करने की बात दोहराई है। इसमें आनंद महिंद्रा ने लिखा-

असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने का जज्बा पदकों से जुड़ा नहीं है। शीतल देवी, आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा की किरण हैं। आपने हमारे तोहफे को लेकर कहा था कि जब आप 18 साल की हो जाएंगी तो आप ये प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगी और इसमें अब एक साल है। मैं आपसे वो वादा पूरा करने के लिए उत्सुक हूं। 

बता दें कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक खेल प्रेमी हैं। वो अक्सर समय-समय पर खिलाड़ियों को प्रोत्सातिह करते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मैंने बाबर से कहा था, लेकिन उसने...', PCB के पूर्व चीफ के इस खुलासे से पाकिस्तान में मच जाएगी खलबली

अपडेटेड 23:44 IST, September 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: