Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:29 IST, October 2nd 2024

भारत ने फहराया परचम तो पाकिस्तानी टीम ने तिरंगा थाम कर मनाया जश्न, नजारा देख चौंक उठी दुनिया; VIDEO

भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं, लेकिन भारत की जीत पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तिरंगा थाम कर जश्न मनाया है। नजारा देख दुनिया चौंक उठी है।

Reported by: DINESH BEDI
भारत की जीत पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने थामा तिरंगा | Image: X/ChessBaseIndia

Chess Olympiad 2024: भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच खेल के मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो वो सिर्फ एक खेल का मुकाबला नहीं, बल्कि भावनाओं की जंग बन जाता है। जब भी इन दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे के सामने होती हैं तो रोमांच चरम पर होता है।

क्रिकेट के खेल में आप इस चीज को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) में जब भी क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला होता है तो ये महामुकाबला बन जाता है। पूरी दुनिया की नजरें भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच पर होती हैं। इस मैच को इतनी तवज्जो मिलती है, जितनी शायद ही किसी और चीज को मिलती हो। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) के मैच के वक्त पर मैदान तो खचाखच भरे ही होते हैं, लेकिन व्यूअरशिप के भी सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं। चाहे बात टीवी की हो या डिजिटिल प्लेटफॉर्म की। 

भारत-पाकिस्तान (IND v PAK) की चिर प्रतिद्वंद्वी सबने देखी है, लेकिन क्या आपने कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत की जीत का जश्न मनाते देखा है और वो भी तिरंगा हाथ में लेकर। हम जानते हैं कि आप ये सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने थामा तिरंगा

दरअसल भारत (India) ने हाल ही में हुए चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) में गोल्ड मेडल जीता है, जिसमें पाकिस्तान ( Pakistan ) ने भी हिस्सा लिया था। भारत की पुरुष और महिला चेस टीम (Indian Men's and Women's Chess Team) ने बुडापेस्ट में हुए 2024 चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad 2024) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीते थे, जिसका पाकिस्तानी खिलाड़ियों ( Pakistan Players) ने भी जश्न मनाया था और वो भी तिरंगा हाथ में लेकर। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और तस्वीर सामने आई है। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम (Indian Chess Team) तिरंगा (Tricolor) हाथ में लेकर खड़ी हुई है। वीडियो में आर प्रगननंधा, डी गुकेश और अन्य चेस खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड के समापन के बाद टीम फोटो सेशन के दौरान पाकिस्तानी शतरंज खिलाड़ी भी वहां खड़े नजर आ रहे हैं और तिरंगा पकड़कर भारत के लिए चीयरअप कर रहे हैं। पूरी दुनिया ये नजारा देखकर चौंक गई है, क्योंकि शायद विभाजन के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है। ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिस कमेंट्स की बाढ़ आ रही है। 

पुरुष और महिला टीम ने जीते थे गोल्ड मेडल

बता दें कि डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रगननंधा के नेतृत्व में भारतीय पुरुष चेस टीम ने अंतिम दौर में स्लोवेनिया को हराकर 22 संभावित अंकों में से 21 प्रभावशाली अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करके जबरदस्त प्रदर्शन किया था। स्टार खिलाड़ी गुकेश ने 11 में से 10 राउंड जीतकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं डी हरिका, तानिया सचदेव और आर वैशाली के नेतृत्व में भारतीय महिला चेस टीम ने अजरबैजान के खिलाफ तनावपूर्ण फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीता था। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: चोट की खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरे बयान के बिना…

अपडेटेड 22:32 IST, October 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: