Published 22:10 IST, September 28th 2024
एंटीलिया में लगेगा ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों का मेला, नीता अंबानी करेंगी सम्मानित
पेरिस में हुए 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को नीता अंबानी की ओर से एंटीलिया में सम्मानित किया जाएगा।
- खेल
- 2 min read
Olympics : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य नीता अंबानी 29 सितंबर को ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता के निमंत्रण पर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 140 एथलीट मुंबई में उनके आवास पर जुटेंगे। इसके अलावा मशहूर कोच और खेल जगत से जुड़ी कई अन्य हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।
विज्ञप्ति के अनुसार नीता ने खिलाड़ियों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में लिखा-
एक भारतीय के रूप में मेरे लिए ये अत्यंत खुशी और गर्व की बात है कि मैं आपको, भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान के लिए हमारे घर आमंत्रित करती हूं। आपकी प्रतिभा, दृढ़ता और कड़ी मेहनत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
बता दें कि ये पहली बार होगा जब ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी एक मंच पर इकट्ठा होंगे। नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों के साथ दिखाई दी थीं। उन्होंने इंडिया हाउस में खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की थी।
IOA के साथ मिलकर किया लॉन्च
दरअसल रिलायंस फाउंडेशन और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने संयुक्त रूप से एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पेरिस ओलंपिक के दौरान पेरिस में भारतीय एथलीटों के लिए ‘इंडिया हाउस’ का उद्घाटन किया था। उद्घाटन समारोह में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और IOC की सदस्य नीता अंबानी, IOA की अध्यक्ष पीटी उषा और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- BREAKING: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:10 IST, September 28th 2024