पब्लिश्ड 22:29 IST, September 3rd 2024
बंगाल के खिलाड़ी का भारतीय टीम में सिलेक्शन, खुशी से झूम उठीं ममता बनर्जी; कहा- हमारी सरकार ने...
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक खिलाड़ी का भारतीय टीम में सिलेक्शन होने पर खुशी जाहिर की है और खिलाड़ी को बधाई दी है।
- खेल
- 2 min read
Mamata Banerjee: आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) रेप और मर्डर कांड के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं। इस बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की बंगाल सरकार (West Bengal Govt) ने आज विधानसभा में एंटी रेप बिल पास कर दिया है, लेकिन हम आपको कुछ और बताने वाले हैं, जिसको लेकर ममता बनर्जी बहुत खुश हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक खिलाड़ी का भारतीय टीम (Indian Team) में सिलेक्शन होने पर खुशी से झूम उठीं हैं। ममता (Mamata) ने अपनी ये खुशी जगजाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुशी जताते हुए खिलाड़ी को बधाई दी है।
तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ सिलेक्शन
दरअसल बंगाल के युवा तीरंदाज जुयेल सरकार का आगामी एशियन युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय जूनियर रिकर्व टीम में सिलेक्शन हुआ है। इस पर ममता बनर्जी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा-
मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बंगाल तीरंदाजी अकादमी, झारग्राम (बीएएजे) के एक उत्कृष्ट तीरंदाज और प्रशिक्षु जुयेल सरकार को ताइपे (चीनी ताइपे) में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियाई युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय जूनियर रिकर्व टीम में चुना गया है।
अपनी सरकार की तारीफ की
वहीं ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की खुद तारीफ की। उन्होंने कहा-
ये पहली बार है, जब पश्चिम बंगाल से किसी जूनियर स्तर के तीरंदाजी खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए चुना गया है। मुझे विशेष रूप से गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि ये हमारी सरकार है, जिसने महत्वाकांक्षी तीरंदाजों के लिए जंगल महल में BAAJ की शुरुआत की। मुझे आशा है कि ये केवल शुरुआत है, BAAJ भविष्य में ऐसे कई हीरे तैयार करेगा। मैं जुयेल और BAAJ को शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि खेलों को लेकर बंगाल हमेशा से काफी आगे रहा है। पश्चिम बंगाल से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
अपडेटेड 22:29 IST, September 3rd 2024