पब्लिश्ड 23:10 IST, November 26th 2024
13 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास, वैभव सूर्यवंशी के घर शादी वाली रौनक; पिता बोले- इंडिया...
IPL मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में बिके 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के घर इस समय शादी वाली रौनक है। उनके पिता को लोग मिठाई खिला रहे हैं।
- खेल
- 2 min read
Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए बहुत शानदार रहा है। कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की लॉटरी निकल गई है। इनमें एक नाम बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का भी है, जिसने महज 13 साल की उम्र में इतिहास रच डाला है।
भारत के इस युवा या ये कहें किशोर क्रिकेटर ने मेगा ऑक्शन में ऐसा धमाका किया कि हर कोई हैरान रह गया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 13 साल की उम्र में ही अपने खेल से इतना प्रभावित किया है कि उनके लिए IPL फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ लग गई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनके लिए बोली लगाई। 30 लाख रुपए के उनके बेस प्राइज से शुरू ये बोली एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो शायद किसी ने नहीं सोचा था। वैभव (Vaibhav) पर आखिरी बोली 1.10 करोड़ तक लगी, जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लगाई और उन्हें खरीद लिया।
वैभव के घर लगी रौनक
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग में बड़ी राशि में बिकने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के घर खुशी का माहौल है। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में वैभव के घर इस समय रौनक लगी हुई है। आसपास के लोग उनके परिवार वालों को बधाई देने आ रहे हैं और मिठाई खिला रहे हैं। वहीं मीडिया का भी मजमा लगा हुआ है।
क्या बोले सूर्यवंशी के पिता?
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पिता संजीव सूर्यवंशी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा-
उम्मीद था अच्छा करेगा। IPL भी खेलेगा, इंडिया के लिए भी खेलेगा, इतना जल्दी हुआ, बहुत खुशी है। बहुत संघर्ष रहा है। पिछले 5 साल से वो भी मेहनत कर रहा है और हम भी कर रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के घर की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। उनके घर पर पुराने ढेर सारे बैट, गेंदें और पुरस्कारों की भरमार लगी हुई है। IPL मेगा ऑक्शन में चुने जाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपनी अकादमी में कोच और बच्चों के साथ केक भी काटा।
अपडेटेड 23:10 IST, November 26th 2024