Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:56 IST, May 12th 2024

मुंबई इंडियंस को बाय-बाय करने वाले हैं रोहित? KKR के ड्रेसिंग रूम में मारी एंट्री, अब 'बवाल' मचेगा

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान आईपीएल 2024 के बीच KKR के ड्रेसिंग रूम पहुंचे। क्या वो अगले सीजन MI का साथ छोड़ देंगे?

Reported by: Ritesh Kumar
KKR के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा | Image: Star sports/x

Rohit Sharma in KKR Dressing Room: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस से ज्यादा चर्चा उनके पुराने कप्तान रोहित शर्मा की हो रही है। फ्रेंचाईजी ने जब से हिटमैन की जगह हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाया है तब से बहुत कुछ बदल गया है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। हालांकि, मैच के रिजल्ट से ज्यादा चर्चा एक तस्वीर को लेकर हो रही है। यूं कहें कि ये तस्वीर मुंबई इंडियंस और केकेआर की तकदीर बदल सकती है।

रोहित शर्मा के बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिटमैन अगले साल मुंबई इंडियंस को टाटा बाय-बाय करने का प्लान बना चुके हैं। हालांकि, इसपर आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी है लेकिन इतना तय है कि रोहित के साथ अब मुंबई इंडियंस का वो रिश्ता नहीं है जो कभी हुआ करता था।

रोहित अब KKR के लिए खेलेंगे क्या?

शनिवार को ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच से पहले झमाझम बारिश हुई। इस बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा जिसमें दिखा कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं। हिटमैन ने मैच शुरू होने से पहले KKR के खिलाड़ियों के साथ खूब बातचीत की। उनके साथ कोई भी मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी नहीं था और वो अकेले केकेआर की टीम के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे।

फिर क्या था, देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर फैल गई। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे बाद में KKR ने डिलीट किया। दावा किया जा रहा है कि उस वीडियो में रोहित शर्मा केकेआर के सपोर्ट स्टाफ अभिषेक नायर से अपना दर्द बयां कर रहे हैं। ये भी कहा गया कि रोहित ने कहा- 'मैंने इस टीम को मंदिर की तरह बनवाया, लेकिन मुझे क्या है भाई, मेरा तो ये आखिरी है।''

अब मैच के दिन अपनी टीम का साथ छोड़ KKR की ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा को देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उनके और केकेआर के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है। हवा में ये बातें भी उड़नी लगी है कि टीम इंडिया के कप्तान अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल सहित कई बड़े भारतीय खिलाड़ी दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'मुझे नहीं लगता...' हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, बता दिया मुंबई इंडियंस की 'बर्बादी' का असली सच!
 

Updated 10:56 IST, May 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.