Published 20:12 IST, May 12th 2024
रविंद्र जडेजा की चालाकी पड़ी उन्हीं पर भारी, गेंद का रास्ता रोक रहे थे फिर जो हुआ... VIDEO वायरल
CSK vs RR: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (फील्डिंग में बाधा डालने) आउट का शिकार हो गए।
- खेल
- 3 min read
Ravindra Jadeja Wicket: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चालाकी करना भारी पड़ गया। रविंद्र जडेजा मुकाबले के दौरान ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (फील्डिंग में बाधा डालने) आउट का शिकार हुए।
रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी हड़बड़ी में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए। शायद यही कारण रहा कि वे सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। जडेजा के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि जडेजा के साथ गलत हुआ तो कुछ का कहना है कि जडेजा की चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई।
जडेजा हुए ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार
सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिए गए। रविंद्र जडेजा अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी नहीं थे और वापस जाते समय वह बुरी तरह से झल्ला गए। दरअसल आवेश खान के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने ऑफ साइड में हल्के हाथ से एक शॉट खेला। रुतुराज गायकवाड़ के साथ जडेजा ने तेजी से एक रन पूरा कर दूसरे रन के लिए भाग गए, लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें मना किया।
जडेजा ने दूसरे रन के लिए तेजी से मुड़े और हाफ पिच तक पहुंच गए। तब तक गेंद संजू सैमसन के पास आ चुकी थी और उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर निशाना साधते हुए थ्रो कर दिया। इस दौरान जडेजा देख भी रहे थे कि संजू के पास बॉल आ चुकी है लेकिन वह विकेट के बीच दौड़ लगाते हुए क्रीज तक पहुंचने की कोशिश में थे, लेकिन संजू का थ्रो उनके हाथ से जा लगा। ऐसे में मैदानी अंपायर ने इस मामले को थर्ड अंपायर के पास भेजा और जडेजा को आउट करार दिया गया। ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (फील्डिंग में बाधा डालने) आउट का शिकार होने वाले रविंद्र जडेजा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युसूफ पठान और अमित मिश्रा इसका शिकार हुए हैं।
आईपीएल में फील्ड में बाधा डालने पर आउट होने वाले खिलाड़ी:
- यूसुफ़ पठान -पुणे वॉरियर्स, रांची, 2013
- अमित मिश्रा -SRH, विजाग, 2019
- रवींद्र जडेजा - राजस्थान, चेन्नई, 2024
चेन्नई ने 5 विकेट से राजस्थान को हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके।
Updated 20:12 IST, May 12th 2024