Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:45 IST, April 5th 2024

IPL 2024: पंजाब-गुजरात के मैच में IPS अफसर के बेटे ने काटा बवाल, 'गब्बर' हुआ खुश

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में एक IPS अफसर के बेटे ने जमकर बवाल काटा।

Reported by: DINESH BEDI
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच | Image: IPL

IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के 17वें सीजन में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले गए मैच ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया। इस मुकाबले में एक IPS अधिकारी के बेटे ने जमकर बवाल काटा, जिससे गब्बर बहुत खुश हुआ।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुरुवार, 4 अप्रैल को एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक गए इस मैच ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं और सबसे ज्यादा गदर एक IPS अफसर के बेटे ने मचाया। जी हां हम बात करे रहे हैं शशांक सिंह (Shashank Singh) की। भारत के इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि गुजरात के खिलाफ पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की।

शशांक के तूफानी अर्धशतक से जीता पंजाब

32 साल के शशांक सिंह ने मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा। इस हाई स्कोरिंग मैच में शशांक ने पंजाब की तरफ से सबसे धांसू बल्लेबाजी की, हालांकि आशुतोष शर्मा ने भी विस्फोटक अंदाज दिखाया, लेकिन आखिरी ओवर में जीत शशांक ने दिलाई। शशांक ने मैच में 6 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 29 गेंदों पर 210.34 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए। शशांक की इस पारी ने ऐसा बवाल काटा कि सबको हिलाकर रख दिया। बता दें कि शशांक सिंह IPS अधिकारी शैलेश सिंह के बेटे हैं। वो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और घरेलू क्रिकेट में इसी राज्य के लिए खेलते हैं। 

शशांक ने आशुतोष के साथ मिलकर हारी हुई बाजी पलटी 

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल की 89 रन धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 199 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए पंजाब को खराब शुरुआत मिली, क्योंकि उसके लागातर एक के बाद एक विकेट खो दिए। 70 के स्कोर पर पंजाब किंग्स 4 विकेट खो चुका था और 111 रन पर उसका पांचवां विकेट गिर गया। 15 ओवर में पंजाब का स्कोर 138 पर 5 था, लेकिन फिर क्रीज पर शशांक की एंट्री हुई। 

मैच विनिंग पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच'

शशांक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न केवल पंजाब को मुसीबत से निकाला, बल्कि गुजरात के गेंदबाजों पर प्रेशर डाल दिया। जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा ने उनका बखूबी साथ दिया। शशांक और आशुतोष की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब पूरी तरह गुजरात पर हावी हो गया। पहाड़ जैसा लग स्कोर बोना साबित हुआ। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और शशांक टीम को जीत दिलाकर लौटे। मैच विनिंग पारी के लिए शशांक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। शशांक की धांसू पारी और इस शानदार जीत से पंजाब किंग्स के कप्तान और टीम इंडिया के 'गब्बर' यानि शिखर धवन बेहद खुश हुए। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित से कप्तानी छीन आफत में फंसी MI, फैंस की नाराजगी ऐसी कि गिड़गिड़ा रही- Donthatehardik

अपडेटेड 15:54 IST, April 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: