Published 17:10 IST, December 2nd 2024
23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर नहीं, ये बनेगा IPL 2025 में KKR का कप्तान; हैरान करने वाला नाम
मौजूदा IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। IPL 2025 में KKR का कप्तान कौन होगा, इसको लेकर अपडेट आया है।
- खेल
- 3 min read
IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL को लेकर फैंस में हमेशा उत्साह रहता है। IPL का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। IPL के अगले सीजन में बेशक अभी समय है, लेकिन हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच का भरपूर डोज दिया है।
सऊदी अरब के जेद्दा में हुए दो दिन के IPL मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी तो कईयों को एक रुपया भी नहीं मिला। सबसे महंगे बिके भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ राशि के साथ खरीदा। वहीं भारतीय अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जो 26.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ गए।
पंत (Pant) और श्रेयस (Shreyas) ही नहीं मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी सबको चौंका दिया। मौजूदा IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च की और उन्हें टीम में शामिल किया।
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को इतना महंगा खरीदने के बाद क्रिकेट गलियारों में यही चर्चा थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देख रही है। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) नहीं, बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी KKR की कमान संभाल सकता है।
ये बन सकता है KKR का कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) नहीं, बल्कि अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को IPL 2025 में KKR का कप्तान बनाया जा सकता है। रहाणे (Rahane) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। रहाणे इससे पहले भी कई टीमों की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। उनकी लीडरशिप क्वालिटी शानदार है। इसी साल मुंबई ने 27 सालों का सूखा खत्म करते हुए रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप जीता था।
बता दें कि 36 साल के रहाणे 2023 और 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन इस बार चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में KKR ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया। KKR ने इसी साल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में IPL 2024 खिताब जीता था, लेकिन हैरानी की बात है कि KKR ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया था, जिन्हें अब पंजाब किंग्स ने खरीदा है।
ये भी पढ़ें- 'ये बुद्धिहीन फैसला...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान पर क्यों भड़का दिग्गज PAK क्रिकेटर?
Updated 17:10 IST, December 2nd 2024