Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:20 IST, April 12th 2024

भारत नहीं तो इस देश के लिए खेल रहे होते जसप्रीत बुमराह, पत्नी के सामने किया खुलासा

जसप्रीत बुमराह ने IPL में एक बार फिर गेंद के साथ कोहराम मचाया है। RCB के खिलाफ पंजा खोलने वाले बुमराह ने मैच से पहले पत्नी के साथ बातचीत में बड़ाल खुलासा किया।

Reported by: DINESH BEDI
जसप्रीत बुमराह ने पत्नी संजना गणेशन के साथ इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया | Image: Jiocinema

IPL 2024: टेस्ट हो वनडे या T20 क्रिकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सानी कोई नहीं है। भारत के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने मौजूदा IPL सीजन में गेंद के साथ कोहराम मचाकर फिर ये बता दिया है कि चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो फ्रेंचाइजी लीग बूम-बूम बुमराह जैसा कोई नहीं है। 

IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज बुमराह (Bumrah) ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में गेंदबाजी में ऐसा गदर मचाया कि बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बुमराह ने पंजा खोला और RCB को फंसा लिया। इस हाईस्कोरिंग मैच में जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, लेकिन बुमराह ने मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

इस मुकाबले से पहले बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन को खास इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया। बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर पर बातचीत के दौरान एक अनटोल्ड स्टोरी बताई। IPL के डिजिटल प्रसारणकर्ता जियो सिनेमा पर ये इंटरव्यू हुआ। 

कनाडा के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे बुमराह 

बुमराह ने अपनी संजना गणेशन, जो क्रिकेट प्रेजेंटर हैं, से इस खास इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो कभी कनाडा के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे। मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि IPL में आने से पहले वो कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद चीजें बदल गईं। बुमराह के मुताबिक उन्होंने कनाडा में खेलने के बारे में सोचा था।

अपनी पत्नी से बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा- 

पहले हमने फैमिली समेत वहां जाने का सोचा, लेकिन मेरी मां स्कूल प्रिंसिपल थी, तो वो नहीं जाना चाहती थी। हर एक लड़का चाहता है कि वो बड़े लेवल पर क्रिकेट खेले। भारत में हर एक गली में 25 खिलाड़ी मिल जाएंगे, जो इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं, इसलिए आपके पास बैकअप प्लान होना चाहिए। कनाडा में मेरे मामा रहते हैं। मैंने सोचा था कि मैं अपनी पढ़ाई वही करूंगा, लेकिन मेरी मां तैयार नहीं हुईं, क्योंकि वहां का कल्चर अलग है। मुझे काफी खुशी है और मेरी किस्मत अच्छी रही कि मुझे भारत में मौका मिल गया। वरना शायद मैं वहां कनाडा की टीम से खेल रहा होता। अब मैं इंडियन टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं।

जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ही की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुंबई की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन करके उन्होंने इंडियन टीम में भी जगह बना ली और आज वो टीम के नंबर एक तेज गेंदबाज हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू 

बता दें कि बुमराह मुंबई इंडियंस में 19 साल की उम्र में आए थे। उन्होंने 4 अप्रैल 2013 को मुंबई के लिए IPL में डेब्यू किया था और यहां आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। यहां वो 5 IPL खिताब जीत का हिस्सा रहे। 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस चैंपियन रही। मुंबई इंडियंस में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही बुमराह को टीम इंडिया में मौका मिला। बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को भारत के लिए डेब्यू किया था और आज वो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: सूर्य की दमदार वापसी, गेंदबाजों की ऐसी की तैसी; इस खास लिस्ट में हुए शामिल

अपडेटेड 16:38 IST, April 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: