पब्लिश्ड 07:11 IST, September 29th 2024
IPL रिटेंशन नियम ने बढ़ाई टीमों की टेंशन! 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना क्यों असंभव? समझें समीकरण
IPL Retention Rules: आईपीएल गवार्निंग काउंसिल ने भले ही अगले तीन सीजन के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है, लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट है।
- खेल
- 3 min read
IPL Retention Rule: आईपीएल 2025 से पहले दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को जिसका इंतजार था उसकी घोषणा हो गई है। शनिवार को आईपीएल गवार्निंग काउंसिल ने 2025 से 2027 सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया। IPL में शामिल सभी 10 टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। ये 6 खिलाड़ी या तो रिटेंशन नियम के तहत चुने जा सकते हैं, या 'राइट टू मैच' का इस्तेमाल कर इन्हें खरीदा जा सकता है।
आईपीएल गवार्निंग काउंसिल ने भले ही अगले तीन सीजन के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है, लेकिन इसमें बड़ा ट्विस्ट है। दरअसल, तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद फ्रेंचाईजियों को अगले दो प्लेयर्स को रिटेन करने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।
IPL रिटेंशन नियम ने बढ़ाई टीमों की टेंशन
फ्रेंचाईजियों को भले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है लेकिन उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। दरअसल, नियम के मुताबिक रिटेन किए गए पहले खिलाड़ी को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़ और तीसरे को 11 करोड़ रुपये मिलेंगे। हालांकि दो अन्य रिटेंशन की लागत तीसरे से अधिक होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई टीम मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला करती है तो उनके 75 करोड़ रुपये खत्म हो जाएंगे और ऑक्शन टेबल पर बाकी प्लेयर्स को खरीदने के लिए उनके जेब में सिर्फ 45 करोड़ बचेंगे। बता दें कि आईपीएल गवार्निंग काउंसिल ने एक टीम के लिए 120 करोड़ का टोटल पर्स निर्धारित किया है।
पहला रिटेंशन- 18 करोड़
दूसरा रिटेंशन- 14 करोड़
तीसरा रिटेंशन- 11 करोड़
चौथा रिटेंशन- 18 करोड़
पांचवां रिटेंशन- 14 करोड़
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिए गए अहम फैसले
- आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी मौजूदा टीम से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यह या तो रिटेंशन के माध्यम से या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके हो सकता है।
- रिटेंशन और आरटीएम के लिए संयोजन चुनना आईपीएल फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। 6 रिटेंशन/आरटीएम में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।
- आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच फीस की शुरुआत की गई है. प्रत्येक खेलने वाले सदस्य (इम्पैक्ट प्लेयर सहित) को प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी। यह उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त होगा।
- किसी भी विदेशी खिलाड़ी को बड़ी नीलामी के लिए पंजीकरण कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी पंजीकरण नहीं कराता है, तो वह अगले वर्ष की खिलाड़ी नीलामी में पंजीकरण के लिए अयोग्य होगा।
- कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में पंजीकरण करता है और ऑक्शन में चुने जाने के बाद, सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध बनाता है, उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
- एक कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड हो जाएगा, यदि उस खिलाड़ी ने संबंधित सीजन आयोजित होने वाले वर्ष से पहले पिछले पांच कैलेंडर वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो। ये नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू है।
- इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल 2027 तक जारी रहेगा।
अपडेटेड 07:12 IST, September 29th 2024