Published 19:14 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, स्टोइनिस ने खेली तूफानी शतकीय पारी
आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। लखनऊ ने 6 विकेट से जीता मैच।
- खेल
- 2 min read
- Listen to this article
23:33 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर नाबाद 124 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में हराया है।
21:41 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका
लखनऊ को पहला झटका क्विंटन डि कॉक के रूप में लगा। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने स्ट्ंप की गिल्लियां बिखेर दी और क्विंटन डि कॉक को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना होना पड़ा।
21:39 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: सीएसके ने 211 रनों का दिया टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली। शिवम दुबे ने उनका साथ देते हुए 27 गेंदों पर तूफानी 66 रनों की पारी खेली। आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में चौका मारकर खेल खत्म किया।
20:11 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को छठे ओवर में 49 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा ने मिचेल का शानदार कैच लपका। उन्होंने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। मिचेल ने कप्तान ऋतुराज के साथ 45 रन की साझेदारी की। फिलहाल ऋतुराज के साथ रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
19:13 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना। (इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर)
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। (इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ)
19:12 IST, April 23rd 2024
CSK vs LSG LIVE: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
Updated 23:34 IST, April 23rd 2024