Published 19:43 IST, November 27th 2024
CSK के अनकैप्ड खिलाड़ी ने मचाया गदर, Hardik Pandya का बनाया भूत; एक ओवर में ही छुड़ाए छक्के
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को 1.20 करोड़ में खरीदा है, उसने भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आड़े हाथों लिया है।
Advertisement
IPL Mega Auction: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जारी है, लेकिन इस समय सिर्फ IPL की ही चर्चा हो रही है, जिसका 2 दिन पहले ही मेगा ऑक्शन खत्म हुआ है। कई खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 का मेगा ऑक्शन शानदार रहा है।
फ्रेंचाइजियों ने इस बार खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है। भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) सबसे महंगे बिके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा है, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 26.75 करोड़ रुपए के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, लेकिन यहां हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 1.20 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा है। इस अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ने अब भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) का भूत बनाया है।
Advertisement
SMAT में शंकर का कोहराम
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) की, जिन्हें मेगा ऑक्शन में CSK ने खरीदा है। विजय शंकर इस समय में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में खेल रहे हैं। उनकी टीम तमिलनाडु (Tamil Nadu) का आज बुधवार को इंदौर में बड़ौदा (Baroda) के खिलाफ मुकाबला हो रहा है, जिसमें विजय शंकर (Vijay Shankar) ने तूफानी बल्लेबाजी की है। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी आड़े हाथों लिया है। विजय शंकर (Vijay Shankar) ने हार्दिक (Hardik) के एक ओवर में 3 छक्के जड़े हैं।
Advertisement
बता दें कि विजय शंकर (Vijay Shankar) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हुए 5 साल हो गए है, इसलिए IPL मेगा ऑक्शन में वो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरे। उन्होंने अपना बेस प्राइज 30 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन्हें अच्छी खासी राशि मिल गई। CSK ने उन पर भरोसा जताया और 1.20 करोड़ में खरीदा। विजय शंकर ने बड़ौदा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के मैच में 22 गेंदों पर 4 छक्कों के दम पर 42 रन की आतिशी पारी खेली है। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर बनाया है, जिसका पीछा करते हुए बड़ौदा भी अच्छा खेल रहा है, हालांकि उसने 5 विकेट खो दिए हैं।
ये भी पढ़ें- 12 छक्के, 7 चौके...28 गेंदों में शतक, IPL Auction के Unsold खिलाड़ी ने तोड़ा Pant का वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
19:37 IST, November 27th 2024