Published 22:39 IST, December 4th 2024
BREAKING: क्रिकेट की सरगर्मी के बीच भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को पीटा, ये बड़ा खिताब जीता
पूरी दुनिया में इस वक्त क्रिकेट को लेकर सरगर्मी तेज है, लेकिन इस बीच भारत ने हॉकी के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाए हैं।
Advertisement
Junior Asia Cup 2024: खेलों की दुनिया में इस वक्त क्रिकेट (Cricket) को लेकर सरगर्मी तेज है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर आए दिन पाकिस्तान ( Pakistan ) कोई न कोई बखेड़ा खड़ा कर रहा है, लेकिन इस बीच हॉकी (Hockey) से बड़ी खबर आई है।
भारत (India) ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को हॉकी (Hockey) के मैदान पर पीटा और बड़ा खिताब जीता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं 2024 मेंस हॉकी जूनियर एशिया कप (Men's Hockey Junior Asia Cup 2024) की, जिसमें भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाकर चैंपियन बना है।
Advertisement
आमिर अली की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team ) ने ओमान (Oman) के मस्कट में बुधवार, 4 दिसंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को 5-3 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार हॉकी जूनियर एशिया कप जीता है। गत चैंपियन भारत ने अपने प्रभुत्व, कौशल और लचीलेपन का प्रदर्शन किया है, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि वो एशिया में सर्वोच्च क्यों है।
Advertisement
हुंडल रहे भारत की जीत के हीरो
भारत की इस जीत के हीरो 20 साल के अराइजीत सिंह हुंडल रहे। इस नौजवान फॉरवर्ड खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में 4 गोल दागे, जिसमें से 3 पेनल्टी कॉर्नर पर आए, जबकि एक फील्ड गोल रहा। हुंडल के अलावा 19 साल के फॉरवर्ड दिलराज सिंह ने एक गोल दागा, जो 19वें मिनट में आया। वहीं अराइजीत सिंह हुंडल की तरफ से चौथे, 18वें, 47वें और 54वें मिनट में गोल किए गए।
Advertisement
Updated 22:56 IST, December 4th 2024