Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:07 IST, November 27th 2024

गत चैंपियन भारत ने मेंस जूनियर हॉकी एशिया कप में जीत के साथ किया आगाज, थाईलैंड को 11-0 से रौंदा

गत चैंपियन भारत ने बुधवार को मस्कट में जूनियर पुरुष एशिया कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल ए के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया।

भारत ने थाईलैंड को हराया | Image: X@TheHockeyIndia

Junior Hockey Asia Cup: गत चैंपियन भारत ने बुधवार को मस्कट में जूनियर पुरुष एशिया कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पूल ए के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड को 11-0 से रौंद दिया। पूल ए में भारत और थाईलैंड के अलावा चीनी ताइपे, जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, मेजबान ओमान और चीन शामिल हैं।

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंडाल (दूसरे मिनट, 24वें मिनट), अर्शदीप सिंह (आठवें मिनट), गुरजोत सिंह (18वें, 45वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (19वें, 52वें मिनट), दिलराज सिंह (21वें मिनट) और मुकेश टोप्पो (59वें मिनट) ने मैदानी गोल दागे। शारदा नंद तिवारी (10वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागा जबकि रोहित (29वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया।

भारत गुरुवार को जापान से भिड़ेगा। खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरूआत की और पहले ही क्वार्टर में तीन गोल दाग दिए। अरिजीत ने रिवर्स फ्लिक से गोल करने की शुरूआत की और अर्शदीप ने रिबाउंड पर आसानी से बढ़त दोगुनी कर दी। बाद में शारदा नंद ने 10वें मिनट में ताकतवर ड्रैग फ्लिक से गोल किया।

भारत ने थाईलैंड के डिफेंस पर दबदबा जारी रखा और बार बार प्रतिद्वंद्वी टीम के खेमे में सेंध लगाई लेकिन गोलकीपर थाविन फोमजंट ने कुछ बेहतरीन बचाव किए। गुरजोत ने जल्द ही स्कोर 4-0 कर दिया। एक मिनट बाद सौरभ ने भी गोलकीपर को छकाकर गोल दागा।

भारत के लिए लगातार गोल हो रहे थे, जिसमें दिलराज ने लंबे पास को डिफ्लेक्ट करते हुए शानदार मैदानी गोल किया। अरिजीत ने बाएं कॉर्नर के ऊपर से 24वें मिनट में अपना दिन का दूसरा गोल दागा। रोहित ने पहले हाफ से एक मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलते हुए टीम की बढ़त 8-0 कर दी।

दूसरे हाफ में भारतीय टीम संयमित दिख रही थी और उसने आक्रामक रहने के बजाय आराम से गोल किए। गुरजोत ने तीसरे क्वार्टर में एक गोल किया। चौथे क्वार्टर में भारतीयों ने चतुराई भरी हॉकी खेली, जिसमें सौरभ और टोप्पो के गोल किए।

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ की बज गई डुगडुगी, लेकिन Rishabh Pant के हाथ में आएगी इतनी रकम; जान लीजिए पूरा हिसाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:07 IST, November 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.