पब्लिश्ड 07:08 IST, August 11th 2024
विनेश फोगाट की अपील पर फैसला सुनाने की समयसीमा बढ़ाई, योगेश्वर दत्त बोले- 'उम्मीद है कुछ अच्छा हो'
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट के स्पोर्ट्स कोर्ट (CAS) में चल रहे केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोला है कि- 'उम्मीद है कुछ अच्छा हो'।
- खेल
- 3 min read
Yogeshwar reacted in Vinesh case: भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट के स्पोर्ट्स कोर्ट (CAS) में चल रहे केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'CAS ने विनेश की अपील पर फैसला सुनाने की समयसीमा बढ़ा दी है। उम्मीद करते हैं कि कुछ अच्छा हो जिससे भारत के खाते में एक और पदक आए। हम चाहते हैं कि कुछ अच्छा निर्णय हो।' योगेश्वर दत्त ने इस मामले में विनेश के समर्थन की बात कही और उम्मीद जताई कि देश के लिए यह केस सकारात्मक परिणाम लाएगा।'
विनेश फोगाट मामले में सुनवाई, आज फैसला
विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सुनवाई पूरी हो गई है। CAS के एडहॉक डिवीजन के अध्यक्ष ने मामले की सुनवाई कर रहे पैनल को 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है। यानी भारतीय समयानुसार फैसला आज आएगा। 9 अगस्त को पेरिस में इस मामले में तीन घंटे तक सुनवाई चली।
वर्चुअल रूप से मौजूद रही विनेश
विनेश फोगाट वर्चुअल रूप से इस सुनवाई में मौजूद थी और उन्होंने वहां अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखा। उनके दो वकील भी उनके साथ थे। विनेश को पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य ठहरा दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने CAS में अपील की थी। CAS एक स्वतंत्र संस्था है। यह खेल जगत में हुए किसी भी विवाद के निपटारे के लिए काम करती है। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में डिसक्वालीफाई होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग के साथ भिवानी में शहीद स्मारक में नौगामा खाप की पंचायत भी हुई हैं।
नौगामा खाप की पंचायत
पंचायत में विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किये जाने को साजिश बताया गया। नौगामा खाप प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने कहा कि पंचायत में इस मामले पर खेल मंत्री से उचित जांच और कड़ा रोष व्यक्त करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए ताकि विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें : BREAKING: बांग्लादेशी बताकर झुग्गियां तोड़ने वाले पिंकी चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग
नौगामा खाप प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला तो नौगामा खाप आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेगी और जींद की सभी खापें मिल कर विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
अपडेटेड 10:55 IST, August 11th 2024