Published 18:11 IST, August 28th 2024
Zaheer Khan ने ली गौतम गंभीर की जगह, क्या अब सैलरी भी उनसे ज्यादा मिलेगी?
लखनऊ सुपर जायटंस में जहीर खान गौतम गंभीर की जगह ले चुके हैं। गंभीर इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेंटॉर थे और लगातार 2 सीजन तक टीम का हिस्सा रहे।
LSG New Mentor Zaheer Khan: आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजियां आईं, पहली थी गुजरात टाइटंस और दूसरी थी आरजी गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)। लखनऊ सुपर जायंट्स को लगभग 1.5 साल बाद यानी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बाद अब अपना दूसरा मेंटॉर मिल गया है। जी हां, ये मेंटॉर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) हैं।
यानी आईपीएल 2025 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के डगआउट में जहीर खान बैठे नजर आएंगे। जहीर पहले मुंबई इंडियंस के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल थे। अब उन्हें लखनऊ में गौतम गंभीर की जगह शामिल किया था। ऐसे में फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि लखनऊ ने जितनी धनराशि गौतम गंभीर को दी थी क्या उतनी ही सैलरी जहीर खान को भी दी जाएगी?
जहीर ने ली गंभीर की जगह
लखनऊ सुपर जायटंस में जहीर खान गौतम गंभीर की जगह ले चुके हैं। गंभीर इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेंटॉर थे और लगातार 2 सीजन तक टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान फ्रेंचाइजी ने दोनों सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। गंभीर ने हालांकि, पिछले साल टीम का साथ छोड़ दिया था और और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर बने थे, जहां उन्होंने KKR को आईपीएल 2024 का खिताब जितवाया था।
जहीर खान को कितनी सैलरी मिलेगी?
रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे तो फ्रेंचाइजी हर सीजन उन्हें 3.50 करोड़ रुपये देती थी। अब जब जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मेंटॉर जुड़ चुके हैं तो उनको भी इतनी ही या इसे ज्यादा धनराशि दी जाएगी। इससे पहले जहीर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। वो टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर थे, लेकिन अब वो लखनऊ का दामन थाम चुके हैं।
IPL में जहीर का प्रदर्शन
45 साल के जहीर खान ने कुल 100 आईपीएल मैच भी खेले हैं और इस दौरान 102 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में जहीर खान का नाम लिया जाता है।
टीम इंडिया के लिए जहीर खान का प्रदर्शन
जहीर 2000 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिए खेले हैं और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा था। जहीर भारत की ओर से 92 टेस्ट, 200 वनडे इंटरनेशनल और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जहीर खान ने 311 टेस्ट, 282 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं।
Updated 18:11 IST, August 28th 2024