Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:52 IST, February 19th 2024

यशस्वी जायसवाल तोड़ेंगे डॉन ब्रैडमैन का ये महारिकॉर्ड? जिसके आसपास भी कोई नहीं आ सका

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट को भारत ने 457 रनों से जीत लिया। राजकोट में हुए मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक ठोका।

Reported by: Ritesh Kumar
यशस्वी जायसवाल | Image: bcci

Yashasvi Jaiswal Records: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को जूनियर क्रिकेट में ही खेलते देखकर दिग्गजों ने कह दिया था कि इस खिलाड़ी में कुछ खास है। 22 वर्षीय बल्लेबाज फिलहाल जिस अंदाज में खेल रहे हैं, ऐसा लगता है मानो वो हर मैच में नया कीर्तिमान रच देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो बैक टू बैक दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी।

राजकोट टेस्ट में 214 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेकिन यशस्वी जायसवाल अभी रुकने वाले नहीं हैं। अब उनके निशाने पर है एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसके आसपास अभी तक कोई नहीं आ सका है।

यशस्वी तोड़ेंगे ब्रैडमैन का रिकॉर्ड?

डॉन ब्रैडमैन या यूं कहें कि रिकॉर्डतोड़ ब्रैडमैन। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपने जमाने के महान बल्लेबाज माने जाते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यूं तो कई बड़ी उपलब्धि हासिल की, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं सका है। लेकिन कहते हैं ना कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए, लगता है अब वक्त आ गया है।

यशस्वी जायसवाल अभी 22 साल के हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने अभी तक 13 पारियां खेली है और दो दोहरा शतक ठोक चुके हैं। जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था तब भी वो डबल सेंचुरी से बेहद करीब थे, लेकिन आउट हो गए।

बता दें कि पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 22 साल की उम्र में ही टेस्ट करियर में 4 दोहरे शतक ठोक दिए थे। अब यही खास कारनामा यशस्वी जायसवाल भी कर सकते हैं। वो दिसंबर में 23 साल के हो जाएंगे। उससे पहले उनके पास कुल 10 मैच हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अभी इस सीरीज में दो मैच बाकी है। वो जिस फॉर्म में है उसको देखकर लगता है कि इसी सीरीज में वो 1-2 डबल सेंचुरी लगा सकते हैं। इसके बाद भारत को सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 और अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलना है।

भारत की ऐतिहासिक जीत

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली है। रनों की लिहाज से देखें तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड की 'बैजबॉल' की धज्जियां उड़ाते हुए 457 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अगला टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पिछले 48 घंटे में अश्विन के साथ क्या-क्या हुआ? पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट तो रीतिका ने दिया ये जवाब


 

अपडेटेड 15:55 IST, February 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: