Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:50 IST, January 18th 2025

Breaking: सैफ अली खान पर अटैक मामले में एक्शन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध हिरासत में; मध्य प्रदेश में भी कार्रवाई

Breaking: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मध्य प्रदेश में भी मामले में कार्रवाई जारी है।

Reported by: Digital Desk
सैफ अली खान पर हुए अटैक के मामले में एक्शन। | Image: X

Saif Ali khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस के द्वारा एक नए संदिग्ध के हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दुर्ग RPF ने एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर सैफ अली खान पर हुए इस हमले में इस संदिग्ध की भूमिका क्या है।

संदिग्ध आकाश कैलाश कन्नौजिया (31 वर्ष) को दुर्ग से हिरासत में लिया गया। निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को 12:24 बजे सहायक पुलिस निरीक्षक, जुहू पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन नंबर 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। संदिग्ध का टॉवर लोकेशन और फोटो भी भेजी गई।

उस समय ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच थी..पोस्ट कमांडर दुर्ग ने तुरंत पोस्ट कमांडर राजनांदगांव को जानकारी दी और फोटो तथा टॉवर लोकेशन भेजी, लेकिन संदिग्ध को राजनांदगांव स्टेशन पर नहीं पकड़ा जा सका। दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया। ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर सामने के जनरल डिब्बा नंबर 199317/C में संदिग्ध को निरीक्षक एस.के. सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने पकड़ा।

आज रात रायपुर पहुंचेगी मुंबई पुलिस

संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि वही व्यक्ति है। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध को लेने के लिए आज रात 20:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग में हिरासत में रखा गया है।

वहीं मध्य प्रदेश में भी पुलिस का एक्शन जारी है। मध्य प्रदेश की पुलिस ने भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बता दें, बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के ऊपर उनके ही घर में हमला करने वाले हमलावर की तलाश और जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें बनाई है। हालांकि, अबतक ये पुष्टि नहीं किया जा सका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले में इन दो संदिग्धों की कोई भूमिका है या नहीं। 

संदिग्ध ने हमला करने के बाद खरीदा हेडफोन

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकाला है, जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे। संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ नाम की दुकान पर गया था।

दुकान पर काम करने वाले हसन ने बताया, ‘‘वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और उसने 50 रुपये में एक ईयरफोन खरीदा। कुछ पुलिस अधिकारी कल (शुक्रवार) दुकान पर आए और सीसीटीवी फुटेज ले गए। उन्होंने उस व्यक्ति (संदिग्ध) के बारे में पूछताछ भी की। मुझे नहीं पता था कि उसने क्या किया है।’’ सूत्रों का दावा है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो ट्रेन से ट्रैवल कर रहा था। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वो जिस संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, वो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा है। मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन से उतरवा दिया। सूत्रों का कहना है कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है। 

इसे भी पढ़ें: '15 मिनट पुलिस हटा दो तो', ओवैसी के बयान पर राजा भैया ने जताई सहमति, कहा- आधे हिंदू झटके में खत्म हो जाएंगे, हम न तो वंश...

 

अपडेटेड 18:27 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: