Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:16 IST, January 18th 2025

कानपुर में वक्फ की 1670 में से 548 सरकारी संपत्ति, CM योगी के 'एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे' वाले बयान के बाद एक्शन में तेजी

Kanpur News: कानपुर में 3 महीने हुए सर्वे में कुल 1670 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। सर्वे में सामने आया है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में 548 सरकारी हैं।

Reported by: Digital Desk
कानपुर में वक्फ की 1670 में से 548 सरकारी संपत्ति | Image: PTI/File

UP News: उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए सर्वे कराने का आदेश दिए थे। कानपुर में वक्फ संपत्तियों का सर्वे हो गया है। कानपुर जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड की कुल 1670 संपत्तियां हैं। सर्वे में सामने आया है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में 548 सरकारी हैं।

कानपुर में 3 महीने पहले ये सर्वे शुरू हुआ था। जिले की चारों तहसीलों में कुल 1670 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। सदर तहसील में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1635 और शिया की 35 संपत्तियां हैं। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की घाटमपुर तहसील में 189, बिल्हौर में 388 और नर्वल में 144 संपत्तियां हैं। जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों का सर्वे कर रिपोर्ट शासन भेज दी है। अब ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेगी।

सरकारी जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान 

सर्वे में सामने आया है कि कानपुर में वक्फ जिन संपत्तियों को अपनी बता रहा है, उसमें करीब 548 संपत्तियां सरकारी हैं। इन सरकारी जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं। राजस्व विभाग के पास इन संपत्तियों का पूरा ब्योरा नहीं है। एक ऐसा ही सर्वे 2021 में भी कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हफ्ते पहले वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वालों से जमीन वापस लेने की बात कही थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन ने वक्फ संपत्तियों का सर्वे शुरू कराया था।

2021 में हुए सर्वे पर जमकर विरोध हुआ था। विरोध के कारण मामला शांत हो गया था। अब प्रशासन ने जिन 548 सरकारी संपत्तियों को चिह्नित किया है, उनका क्षेत्रफल 89 हेक्टेयर है। सदर तहसील में सबसे ज्यादा सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं। परेड के आसपास के क्षेत्रों में कई संपत्तियां वक्फ बोर्ड की हैं। इसमें ईदगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान, मुस्लिम यतीमखाना समेत कई संपत्तियां शामिल हैं। जिन क्षेत्रों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं, उन जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा है।

सुन्नी वक्फ की संपत्तियां

मुस्लिम यतीमखाना, नवाबगंज स्थित मस्जिद खैरात अली, नील वाली गली में एक संपत्ति, परेड स्थित वक्फ मस्जिद, खलवा कब्रिस्तान, मकबरा और पार्वती बागला रोड स्थित दरगाह, फजलगंज स्थित हाता फजल हुसैन और अनवरगंज शेख अब्दुल रहीम।

शिया वक्फ की संपत्तियां

ग्वालटोली स्थित नवाब बहादुर, कर्नलगंज स्थित हादी बेगम, सरदार बेगम और ग्वालटोली सूटरगंज स्थित वक्फ हाजी मोहम्मद अली खां।

UP में 1.35 लाख वक्फ संपत्तियां

सोमवार को उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान अहमद तुर्की ने बताया था कि यूपी में 70 से 80 फीसदी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा है। उन्होंने बताया था कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 35 हजार वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 70 से 80 फीसदी पर अवैध कब्जा हुआ है। अब इन संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि जमीनों को खाली कराकर दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन लेगी। CM योगी ने रिपब्लिक भारत पर कहा था कि वक्फ बोर्ड माफिया से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 60 घंटे बाद मध्य प्रदेश से संदिग्ध को हिरासत में लिया 

अपडेटेड 16:28 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: