पब्लिश्ड 20:22 IST, July 10th 2024
जिसे रोहित ने T20 World Cup में एक मैच भी नहीं खिलाया, उसी ने हिटमैन को पछाड़कर मचाई खलबली
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खिलाया, उसने अब रोहित को पछाड़ कर वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचाई है।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने विश्व पटल पर एक बार फिर झंडे गाड़े हैं। भारत हाल ही में विश्व विजेता बना है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता है।
इस वर्ल्ड कप अभियान में सबसे बड़ी और खास बात ये रही कि हर खिलाड़ी ने योगदान दिया, चाहे वो बैट से हो गेंद से या फील्डिंग से। बेशक कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं, लेकिन उन्होंने डगआउट में बैठकर टीम का हौसला बढ़ाया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिसे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक भी मैच नहीं खिलाया, उस खिलाड़ी ने अब रोहित को ही पछाड़ दिया और वर्ल्ड क्रिकेट में झंडा गाड़ दिया है। इस खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा करते हुए पूरी दुनिया में खलबली मचाई है।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाला खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की, जिन्होंने न केवल रोहित शर्मा को पछाड़ा है, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी खलबली मचाई है। दरअसल जायसवाल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने ये कारनामा भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही मौजूदा 5 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में किया, जो बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जायसवाल ने मैच में 27 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और इसी के साथ वो इस साल अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
बता दें कि वनडे, टेस्ट और T20, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यशस्वी जायसवाल के नाम इस वक्त 848 रन हैं। बड़ी बात ये है कि उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में कारनामा किया है। आपको बता दें कि जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं, जिनके नाम 844 रन हैं। तीसरे पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 833 रन हैं, लेकिन अब जायसवाल ने रोहित और जादरान, दोनों को पछाड़ दिया है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल को एक भी मैच में मौका नहीं मिल पाया था, क्योंकि विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली और रोहित, दोनों दिग्गजों ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब जायसवाल के पास ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है।
Updated 20:30 IST, July 10th 2024