पब्लिश्ड 08:41 IST, January 4th 2025
BREAKING: सिडनी से दिल तोड़ने वाली खबर, बुमराह मैदान से बाहर, अब गेंदबाजी करेंगे या नहीं?
लंच ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं आए और उन्हें स्टेडियम से बाहर जाते हुए देखा गया। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।
- खेल
- 2 min read
सिडनी से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा क्योंकि स्टार गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं। लंच ब्रेक के बाद वो मैदान पर नहीं आए और उन्हें स्टेडियम से बाहर जाते हुए देखा गया। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह किस वजह से मैदान से बाहर गए हैं, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सिडनी से एक दिल तोड़ने वाली तस्वीर सामने आई जिसमें देख सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह मेडिकल सपोर्ट स्टाफ के साथ अपनी ट्रेनिंग किट में ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह स्कैन के लिए जा रहे हैं। करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस ये दुआ कर रहे होंगे कि बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो जल्द मैदान पर वापसी करे।
बता दें कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 32 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब है।
मैदान से बाहर गए जसप्रीत बुमराह
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जब जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर गए तो भारतीय फैंस को झटका लगा। हालांकि, उनकी गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी ने प्रभावित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके दिए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। मैच जिस मोड़ पर है उसको देखते हुए लगता है कि बुमराह इस पारी में बॉलिंग नहीं करेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वो दूसरी पारी तक फिट जाएंगे क्योंकि सिडनी में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहेगा।
अपडेटेड 09:16 IST, January 4th 2025