Garima Garg

घर से निकलते ही 11 बार बोलें ये मंत्र, बन जाएंगे सब काम

अक्सर लोग सफलता हासिल करने के लिए न जानें कौन-कौन से नियमों को अपनाते हैं। लेकिन वे ये नहीं जानते हैं कि यदि घर से निकलते ही एक मंत्र को बोला जाए तो इससे सारे काम बन जाएंगे। 

Source: Pexels

हम बात कर रहे हैं गणेश जी के मंत्र की। जी हां, गणेश जी का एक मंत्र है जो न केवल पावरफुल है बल्कि कामों में आने वाले विघ्न को दूर कर सकता है।

Source: Freepik

ॐ श्री गणेशाय नमः इस मंत्र का जाप अगर घर से निकलते ही किया जाए तो इससे सारे बिगड़े काम बन सकते हैं। 

Source: Freepik

इस मंत्र का जाप आपको 11 बार करना है। ऐसे में नियमित रूप से करने से समृद्धि, ज्ञान, और खुशी की प्राप्ति हो सकती है। 

Source: Pexels

इससे अलग गणेश जी का दूसरा मंत्र ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप किया जाए तो इससे काम के प्रति एकाग्रता बनी रहती है। 

Source: Pexels

गणेश जी का एक और मंत्र है ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः, इस मंत्र का जाप करने से घर में धन सुख समृद्धि की वृद्धि होती है। 

Source: Pexels

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। ऐसे में भगवान गणेश जी के कुछ अलग मंत्र भी हैं जैसे - 

Source: Pexels

ॐ गं ॐ गणाधिपतये नमः, 
ॐ सिद्धि विनायकाय नमः, 
ॐ गजाननाय नमः, 
ॐ एकदंताय नमो नमः, 
ॐ लंबोदराय नमः, 
ॐ वक्रतुंडाय नमो नमः, 
ॐ गणाध्यक्षाय नमः, 

Source: Pexels

इन मंत्रों कै जाप करने के साथ यदि भगवान गणेश का स्मरण किया जाए तो इससे वो बेहद प्रसन्न होते हैं और सफलता के नए रास्ते खुल सकते हैं।

Source: Pexels

Next Story