Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:59 IST, December 17th 2024

झुग्गी में रहने वाली सिमरन शेख बनी करोड़पति, गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ में खरीदा, कहा- मेरा सपना...

Simran Chaikh WPL 2025: मुंबई के धारावी की 22 साल की उभरती क्रिकेटर सिमरन शेख ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में इतिहास रच दिया।

Reported by: Nidhi Mudgill
सिमरन शेख | Image: Instagram

Simran Chaikh WPL 2025: मुंबई के धारावी की 22 साल की उभरती क्रिकेटर सिमरन शेख ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में इतिहास रच दिया। गुजरात जायंट्स ने सिमरन को 1.9 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

सिमरन ने भावुक होकर कहा- 'मैं गुजरात जायंट्स परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।' सिमरन ने अपने माता-पिता का भी विशेष आभार जताया और बताया कि धारावी जैसे समुदाय में बेटियों के खेल को लेकर ज्यादा समर्थन नहीं मिलता, लेकिन उनके परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।

विराट कोहली से मिलने का सपना 

सिमरन ने कहा- 'मेरा सपना है कि मैं एक दिन विराट कोहली से मिलूं। मैं बस एक जर्सी चाहती हूं, भारत की। यही वजह है कि मैं इतनी कोशिश कर रही हूं।' सिमरन का WPL नीलामी में 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा जाना न सिर्फ उनके संघर्ष की मिसाल है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के नए दौर की तस्वीर भी पेश करता है।

नीलामी में इलेक्ट्रीशियन की बेटी बनी करोड़पति 

बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में ऑलराउंडरों की ज्यादा मांग रही. वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 1.7 करोड़ रुपये में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं, जबकि अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर सिमरन शेख रविवार की नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिन्हें 1.9 करोड़ रुपये मिले। डॉटिन और शेख दोनों को गुजरात जायंट्स ने खरीदा। 16 साल की कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इस नीलामी का मुख्य आकर्षण सिमरन के लिए गुजरात की बोली रही। इस नीलामी ने मुंबई में धारावी की एक इलेक्ट्रीशियन की बेटी को करोड़पति बना दिया है।

लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी सिमरन शेख 

सिमरन बानू शेख का जन्म 12 जनवरी 2002 को मुंबई के धरावी में हुआ, वह 2022 में WPL के उद्घाटन संस्करण में यूपी वारियर्स टीम का हिस्सा थीं, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। 22 साल की खिलाड़ी पिछले सीजन में अनसोल्ड रहीं। सिमरन के पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं। उनकी 4 बहनें और 5 भाई हैं। वह बेहद कम उम्र में मुंबई के धारावी इलाके में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। हालांकि, सिमरन की क्रिकेट यात्रा यूनाइटेड क्लब में शामिल होने के बाद से शुरू हुई। 

मुझ बस एक जर्सी चाहिए- भारत की- सिमरन

सिमरन शेख ने बताया, ‘मैं गुजरात जायंट्स परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके लिए खेलूं। मैं अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि मेरे समुदाय में ऐसी चीजों के लिए ज्यादा समर्थन नहीं है, लेकिन उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरा सपना एक बार विराट कोहली से मिलना है। मुझे बस एक जर्सी चाहिए- भारत की और इसीलिए मैं ये सारे प्रयास कर रही हूं।’ 

यह भी पढे़ें : DU के लॉ छात्रों पर लाठीचार्ज, परीक्षा की तारीख को लेकर हुआ बवाल! कई घायल, जानें पूरा मामला

Updated 08:09 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.