पब्लिश्ड 07:03 IST, January 21st 2025
Emergency Vs Azaad Day 4: कंगना के आगे फीकी पड़ीं रवीना की बेटी राशा! मंडे को लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई
Emergency Vs Azaad Day 4: ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बेकार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों ही मंडे टेस्ट में फेल हो गई हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Emergency Vs Azaad Day 4: बॉलीवुड के लिए 2025 की शुरुआत ठंडी रही। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश में रिलीज हुई थी। आजाद के जरिए सुपरस्टार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgn) ने डेब्यू किया है।
‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बेकार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों बॉलीवुड फिल्मों का मंडे कलेक्शन सामने आ गया है जिसमें दोनों ही क्रैश हो गई हैं।
‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ मंडे टेस्ट में हुईं फेल
Sacnilk ने ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ के मंडे कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो दोनों फिल्मों के मेकर्स को झटका देने के लिए काफी हैं। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी हाइप बना हुआ था। फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी रिलीज के लिए भी उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है जैसा कि एक्ट्रेस को उम्मीद है।
दिन पर दिन ‘इमरजेंसी’ के बॉक्स ऑफिस नंबर में इजाफा देखने के लिए मिल रहा था। हालांकि, जैसे ही वीकेंड खत्म होने के बाद मंडे आया तो इसका कलेक्शन धड़ाम से गिर गया। अनुपम खेर स्टारर ने चौथे दिन केवल एक करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.35 करोड़ रुपये हो गया है।
रवीना टंडन की बेटी राशा का डेब्यू रहा ठंडा
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आजाद’ रिलीज से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाब हो गई थी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ना के बराबर चर्चा थी। यही असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है। चौथे दिन इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। पहले मंडे को इसने 53 लाख रुपये कमाए हैं। इसका टोटल कलेक्शन 5.08 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Attack: आरोपी शहजाद के ईयरफोन और कपड़े बरामद, पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
अपडेटेड 07:03 IST, January 21st 2025