Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:44 IST, October 3rd 2024

Women T20 World Cup: एक दशक बाद इस टीम ने चखा जीत का स्वाद, मैदान पर भावुक हुए खिलाड़ी

Women T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराकर रचा इतिहास | Image: @T20WorldCup/X

Women T20 World Cup: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। शारजाह में खेले गए ओपनिंग मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम ने स्कोरबोर्ड पर 119 रन बनाए थे। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बना सकी और बांग्लादेश ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सफर का आगाज किया।

बता दें कि बांग्लादेश के लिए ये जीत ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि पिछले एक दशक से वो महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत के लिए तरस रही थी। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 2014 के बाद बांग्लादेश ने पहली बार जीत का स्वाद चखा है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड

शारजाह में खेले गए ओपनिंग मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ओपनिंग बल्लेबाज शाति रानी ने 29 और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरी शोभना मोस्तरी ने 32 रनों की कीमती पारी खेलकर स्लो पिच पर बांग्लादेश को 119 रन तक पहुंचाया।

गेंदबाजी में चाईं रितु मोनी

120 रनों का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 12 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनिंग बल्लेबाज सारा ब्राइस ने 49 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज रितु मोनी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद जीत का स्वाद चखने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान पर इमोशनल गो गए और उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सपने सफर का आगाज 4 अक्टूबर से करेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम का सामना दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए नहीं खेलूंगा..., इधर बाबर ने दिया इस्तीफा उधर स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेकर चौंकाया
 

Updated 21:44 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.